इस अंक में आपको भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) SEBI से जुड़े 25 प्रश्न पढ़ने मिलेंगे। जो कि स्कूल, कॉलेज से लेकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं।सेबी क्या है? इसके कार्य क्या है? जानने के लिए क्लिक करें।
लीजिए मैं हाज़िर हूँ आपके लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड यानि कि सेबी पर आधारित प्रश्नोत्तरी लेकर।
आज इस अंक में sebi questions in hindi के अंतर्गत हम भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी यानि कि sebi se sambandhit questions सेबी संबंधी वैकल्पिक प्रश्न पढ़ेंगे।
प्रश्न 1 - सेबी की स्थापना कब की गई थी?
(A) मार्च 1982
(B) अप्रैल 1988
(C) जुलाई 1992
(D) दिसंबर 1994
Ans- (B) अप्रैल 1988
(A) 1988
(B) 1995
(C) 1992
(D) 1975
Ans- (C) 1992
प्रश्न 3 - सेबी के बोर्ड में आरबीआई RBI के कुल कितने अधिकारी होते हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Ans- (A) 1
प्रश्न 4 - निम्न में से सेबी का कार्य क्या नहीं है?
(A) पूँजी बाज़ार का विनियामक
(B) ट्रेडिंग करना
(C) निवेशकों के हितों की रक्षा
(D) धोखाधड़ी की रोकथाम
Ans- (B) ट्रेडिंग करना
प्रश्न 5 - सेबी निम्नलिखित में से किसका विनियामक Regulator नहीं है?
(A) ब्रोकर
(B) पूँजी बाज़ार
(C) स्टॉक मार्केट
(D) मुद्रा बाज़ार
Ans- (D) मुद्रा बाज़ार
प्रश्न 6 - सेबी के विकास और प्रोत्साहन कार्यों के अंतर्गत क्या नहीं आता है?
(A) ट्रेडिंग को प्रोत्साहन
(B) प्राथमिक बैसर में शेयर जारी
(C) ग़ैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं को प्रोत्साहन
(D) प्रतिभूति एवं शेयर बाज़ार को प्रोत्साहन
Ans- (C) ग़ैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं को प्रोत्साहन
प्रश्न 7 - सेबी के कार्यों के अंतर्गत निम्नलिखित में से किसकी रोकथाम है?
(A) मार्किट मेन्यूपुलेशन
(B) आंतरिक व्यापार
(C) ब्रोकर पर नियंत्रण
(D) मुद्रा बाजार में तरलता में कमी को रोकना।
Ans- (D) मुद्रा बाजार में तरलता में कमी को रोकना।
प्रश्न 8 - वर्तमान में सेबी के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) वर्तमान में यह एक ग़ैर वैधानिक निकाय है
(B) वर्तमान में यह एक वैधानिक निकाय है
(C) इसे वैधानिक शक्तियाँ 1992 में मिली
(D) सेबी में 6 सदस्य होते हैं
Ans (A) वर्तमान में यह एक ग़ैर वैधानिक निकाय है।
प्रश्न 9 - विश्व में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का कौन सा स्थान है?
(A) 10 वां
(B) 11 वां
(C) 12 वां
(D) 13 वां
Ans- (B) 11 वां
प्रश्न 10 - इनसाइड ट्रेडिंग किससे संबंधित है?
(A) करारोपण से
(B) सार्वजनिक व्यय से
(C) हवाला से
(D) शेयर बाज़ार में प्रतिभूतियों के अवैध लेन देन से
Ans- (D) शेयर बाज़ार में प्रतिभूतियों के अवैध लेन देन से
प्रश्न 11 - सेबी का मुख्यालय?
(A) बेंगलुरु में है
(B) दिल्ली में है
(C) चेन्नई में है
(D) मुम्बई में है
Ans- (D) मुम्बई
प्रश्न 12 - सेबी का कार्य क्या होता है?
(A) सिक्योरिटी मार्किट को विकसित करना
(B) निवेशकों के हितों का संरक्षण
(C) सिक्योरिटी मार्केट को विनियंत्रित करना
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 13 - सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव के लिए इनमें से कौन ज़िम्मेदार होता है?
(A) मौद्रिक नीति
(B) राजनीतिक अस्थिरता
(C) वर्षा की स्थिति
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 14 -निम्न में से पब्लिक इश्यू public issue किसे कहा जाता है?
(A) जब कंपनी अपना शेयर पब्लिक को बेचती है
(B) जब कंपनी अपना शेयर किसी कंपनी को बेचती है
(C) जब कंपनी अपना शेयर पार्टनरशिप को बेचती है
(D) जब कंपनी अपना शेयर सरकार को बेचती है
Ans- (A) जब कंपनी अपना शेयर पब्लिक को बेचती है
प्रश्न 15 - निम्न में से राइट इश्यू right issue किसे कहा जाता है?
(A) जब कंपनी अपना शेयर पहली बार बेचती है
(B) जब कंपनी अपना शेयर केवल अपने शेयर होल्डर्स को बेचती है
(C) जब कंपनी अपना शेयर चुने हुए निवेशकों को बेचती है
(D) इनमें से कोई भी नहीं
Ans- (B) जब कंपनी अपना शेयर केवल अपने शेयर होल्डर्स को बेचती है।
प्रश्न 16 - निम्न में से प्राइवेट प्लेसमेन्ट किसे कहा जाता है?
(A) जब कंपनी कुछ चुने हुए निवेशकों को शेयर बेचती है
(B) जब कंपनी अपने शेयर को मार्केट में बेचती है
(C) जब कंपनी अपने शेयर, स्टॉक मार्केट में बेचती है
(D) जब कंपनी अपना शेयर केवल अपने शेयर होल्डर्स को बेचती है
Ans- (A) जब कंपनी कुछ चुने हुए निवेशकों को शेयर बेचती है।
प्रश्न 17 - ग़ैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं को रजिस्ट्री के लिए कितना फंड होना आवश्यक होता है?
(A) 200 lac
(B) 400 lac
(C) 500 lac
(D) 600 lac
Ans- (A) 200 lac
प्रश्न 18 - क्लासिकल अर्थशास्त्रियों के अनुसार मुद्रा की लेनदेन transaction माँग कैसी होगी?
(A) बेलोचदार
(B) लोचदार
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A) बेलोचदार
प्रश्न 19 - निम्न में से कौन सा कथन सेबी के लिए सही नहीं है?
(A) यह एक वैधानिक निकाय है
(B) यह एक ग़ैर वैधानिक निकाय है
(C) 1992 में एक अध्यादेश द्वारा वैधानिक शक्तियाँ मिलीं
(D) सेबी में 8 सदस्य होते हैं
Ans- (B) यह एक ग़ैर वैधानिक निकाय है
प्रश्न 20 - निम्न में से कौन सा शब्द स्टॉक एक्सचेंज से संबंधित नहीं है?
(A) NSE
(B) NAV
(C) IPO
(D) KPO
Ans- (D) KPO
प्रश्न 21 - सेंसेक्स में कितनी कंपनियां शामिल होती हैं?
(A) 25
(B) 30
(C) 50
(D) 100
Ans- (B) 30
प्रश्न 22 - सेबी के क्षेत्रीय मुख्यालय दिल्ली, कलकत्ता और चेन्नई के अलावा और कहाँ है?
(A) अहमदाबाद
(B) इंदौर
(C) हैदराबाद
(D) लखनऊ
Ans- (A) अहमदाबाद
प्रश्न 23 - मर्चेंट बैंकर्स कौन होते हैं?
(A) जो केवल बैंकिंग का काम करते हैं
(B) जो सिर्फ़ कंसल्टेंसी का काम करते हैं
(C) उपरोक्त में से दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (C) उपरोक्त में से दोनों
प्रश्न 24 - एक स्वायत्त संस्था जो सेबी के निर्णय के विरुद्ध सुनवाई करती है?
(A) SAT
(B) RBI
(C) High Court
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A) SAT
प्रश्न 25 - सेबी द्वारा 1999 में कॉरपोरेट गवर्नेंस से संबंधित किस कमेटी का गठन किया गया?
(A) एन आर नारायण मूर्ति
(B) आनंद महिंद्रा
(C) रतन टाटा
(D) कुमार मंगलम बिरला
Ans- (D) कुमार मंगलम बिरला
उम्मीद है आपको यह अंक "सेबी पर 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न | सेबी से जुड़े 25 वैकल्पिक प्रश्न" आपके अध्ययन में अवश्य ही उपयोगी साबित होंगे। इसी तरह और भी प्रश्नोत्तरी तथा उपयोगी टॉपिक्स पर लेख पढ़ने के लिए बने रहिये studyboosting.com के साथ।
अन्य आर्टिकल्स भी पढ़ें👇