हरित क्रांति पर वैकल्पिक प्रश्नोत्तरी | MCQ of Green Revolution in hindi | हरित क्रांति पर आधारित 30 वैकल्पिक प्रश्न

लीजिये मैं फ़िर से हाज़िर हूँ आपके लिए हरित क्रांति पर आधारित प्रश्नोत्तरी को लेकर। आज के इस अंक में Harit kranti prashn in hindi के अंतर्गत आप हरित क्रांति से संबंधित विशिष्ट वैकल्पिक प्रश्न और उनके उत्तर जानेंगे।



हरित क्रांति से आशय कृषि उत्पादकता में उस वृद्धि से है जो देश में थोड़े समय में अधिक से अधिक मात्रा में उच्च पैदावार वाले बीजों और उर्वरकों के सफल प्रयोगों के फलस्वरूप हुई है। इसके अंतर्गत बीज व खाद के संयोग को सफल बनाने के लिए अन्य आवश्यक साधनों जैसे- सिंचाई, मशीनें, कीटनाशक दवाएँ आदि का प्रबंध भी विशेष तौर पर किया जाता है। हरित क्रांति क्या है? आवश्यकता, विशेषता, फ़ायदे, व नुक़सान विस्तार से पढ़ने के लिए इसे क्लिक करें।

हरित क्रांति (Green Revolution) पर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न, जो कि आपके स्कूल, कॉलेज अथवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। तो चलिए बिना देर किए देखते हैं हरित क्रांति पर प्रश्न (
Harit kranti prashn uttar in hindi)

क्लिक करें👉 हरित क्रांति क्या है? इसके सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव बताइए।


प्रश्न 1 - हरित क्रांति को किस वर्ष अपनाया गया था -
(A) 1947
(B) 1991
(C) 1955
(D) 1966

Ans- (D) 1966


प्रश्न 2 नई कृषि रणनीति के अंतर्गत भारत में हरित क्रांति की शुरुआत किस दशक में कई गयी थी -
(A) 1960 के दशक में
(B) 1970 के दशक में
(C) 1980 के दशक में
(D) 1990 के दशक में

Ans- (B) 1970 के दशक में (1966-67 में)


प्रश्न 3 - फ़सल बीमा योजना का प्रारंभ किस वर्ष किया गया -
(A) 1997
(B) 1985
(C) 2001
(D) 2014

Ans- (B) 1985


प्रश्न 4 - किस देश को नार्मन बोरलॉग के निवास स्थान के नाम से जाना जाता है -
(A) न्यूज़ीलैंड
(B) मेक्सिको
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Ans- (D) संयुक्त राज्य अमेरिका



प्रश्न 5 - भारत की हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है -
(A) नार्मन बोरलॉग
(B) राज कृष्णा
(C) वर्गीज़ कुरियन
(D) एम. एस. स्वामीनाथन

उत्तर - (D) एम. एस. स्वामीनाथन


प्रश्न 6 - विश्व हरित क्रांति के जनक किसे कहा जाता है -
(A) एम एस स्वामीनाथन
(B) नार्मन बोरलॉग
(C) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(D) आर. के. वी राव

Ans-  (B) नार्मन बोरलॉग


प्रश्न 7 - सकल घरेलू उत्पाद के रूप में, भारत में कृषि का कितना भाग है -
(A) 14 प्रतिशत
(B) 22 प्रतिशत
(C) 50 प्रतिशत
(D) 33 प्रतिशत

Ans- (A) 14 प्रतिशत


प्रश्न 8 - भारत में हरित क्रांति किन फसलों में सफल रही -
(A) गेहूँ और आलू
(B) गेहूँ और चावल
(C) तिलहन और चावल
(D) दाल और मक्का

Ans- (B) गेहूँ और चावल


प्रश्न 9हरित क्रांति के अंतर्गत HYV का क्या मतलब था -
(A) रासायनिक खाद का निर्माण
(B) उच्च पैदावार वाली क़िस्म के बीज
(C) अच्छे कीटनाशक का निर्माण
(D) उपरोक्त में से सभी।

Ans- (B) उच्च पैदावार वाली क़िस्म के बीज



प्रश्न 10 - हरित क्रांति का प्रथम चरण चलाया गया -
(A) 1960 के दशक के मध्य से 1970 के दशक के मध्य
(B) 1970 के दशक के मध्य से 1980 के दशक के मध्य
(C) 1950 के दशक के मध्य से 1960 के दशक के मध्य
(D) 1980 के दशक के मध्य से 1990 के दशक के मध्य

Ans- (A) 1960 के दशक के मध्य से 1970 के दशक के मध्य तक


प्रश्न 11 - हरित क्रांति का द्वितीय चरण चलाया गया -
(A) 1960 के दशक के मध्य से 1970 के दशक के मध्य
(B) 1970 के दशक के मध्य से 1980 के दशक के मध्य
(C) 1980 के दशक के मध्य से 1990 के दशक के मध्य
(D) 1950 के दशक के मध्य से 1960 के दशक के मध्य

Ans- (B) 1970 के दशक के मध्य से 1980 के दशक के मध्य तक


प्रश्न 12भारत में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए 'सदाबहार क्रांतिशब्द का प्रयोग किसने किया था -
(A) नार्मन बोरलॉग
(B) आर. के. वी राव
(C) एम. एस. स्वामीनाथन
(D) राज कृष्णा

Ans- (C) एम. एस. स्वामीनाथन


प्रश्न 13 - उन्नत पैदावार वाली क़िस्म के बीज (HYV) की शुरुआत किस फ़सल से की गयी -
(A) दाल
(B) बाजरा
(C) गेहूँ
(D) तिलहन

Ans- (C) गेहूँ


प्रश्न 14 - हरित क्रांति के अंतर्गत किन बातों पर ज़ोर दिया गया -
(A) रासायनिक खादों का प्रयोग
(B) HYV बीजों का प्रयोग
(C) कीटनाशकों का बेहतर प्रयोग
(D) इनमें से सभी

Ans- (D) इनमें से सभी 


प्रश्न 15 - हरित क्रांति के अंतर्गत HYV बीजों के आरंभिक साइट के रूप में सर्वप्रथम किस राज्य को चुना गया था -
(A) पंजाब
(B) आंध्रप्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तरप्रदेश

Ans- (A) पंजाब



प्रश्न 16 - हरित क्रांति के अंतर्गत स्वतंत्रता के बाद भारत में किस फ़सल के उत्पदन में वृद्धि हुई -
(A) चावल
(B) बाजरा
(C) गेहूँ
(D) दाल

Ans- (C) गेहूँ

प्रश्न 17 - हरित क्रांति का प्रभाव, भारत में उगायी जाने वाली किस फ़सल पर सबसे ज़्यादा पड़ा -
(A) मक्का
(B) गेहूँ
(C) चावल
(D) ज्वार

Ans- (B) गेहूँ


प्रश्न 18 - हरित क्रांति के दौरान चावल के उत्पादन पर क्या प्रभाव पड़ा -
(A) आंशिक रूप से बढ़ा
(B) आंशिक रूप से घटा
(C) कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं।

Ans- (A) आंशिक रूप से बढ़ा


प्रश्न 19 - हरित क्रांति के दौरान मोटे अनाज और दलहन के उत्पदन पर क्या प्रभाव पड़ा -
(A) आंशिक वृद्धि हुई
(B) कमी हुई
(C) अपरिवर्तित रहा
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- (B) कमी हुई



प्रश्न 20 - द्वितीय हरित क्रांति का उद्देश्य किन फसलों के उत्पादन के लिए था -
(A) चावल के उत्पादन के लिए
(B) तिलहन के उत्पादन के लिए
(C) दलहन के उत्पादन के लिए
(D) इनमें से सभी के लिए

Ans- (D) इनमें से सभी के लिए


प्रश्न 21 - हरित क्रांति के बुनियादी तत्व निम्निलिखित में से क्या थे -
(A) खेती के क्षेत्रों का विस्तार करना
(B) दोहरी फ़सल का विचार
(C) HYV बीजों का प्रयोग
(D) उपरोक्त में से सभी

Ans- (D) उपरोक्त में से सभी


प्रश्न 22 - हरित क्रांति की शुरुआत किस पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई थी -
(A) पहली पंचवर्षीय योजना
(B) दूसरी पंचवर्षीय योजना
(C) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(D) चौथी पंचवर्षीय योजना

Ans- (B) तीसरी पंचवर्षीय योजना


प्रश्न 23 - हरित क्रांति का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया था -
(A) एम. एच. राय
(B) नार्मन बोरलॉग
(C) एम. एस. स्वामीनाथन
(D) विलियम यार्ड

Ans- (D) विलियम यार्ड



प्रश्न 24 - 'हरित सोना क्रांति' का संबंध किससे है -
(A) कपास के उत्पदन से
(B) स्वर्ण के उत्पादन से
(C) नारियल के उत्पादन से
(D) बाँस के उत्पादन से

Ans- (D) बाँस के उत्पादन से


प्रश्न 25 - 'गंगा क्रांति' किससे संबंधित है -
(A) स्त्रियों की सुरक्षा के लिए
(B) गंगा की सफ़ाई के लिए
(C) देश को शराब से छुटकारा दिलाने के लिए
(D) भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ सदाचार पैदा करने के लिए

Ans - (D) भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ सदाचार पैदा करने

उम्मीद है इस अंक में दिये गए 'हरित क्रांति से संबंधित प्रश्न' आपके लिए अवश्य ही उपयोगी साबित होंगे। आगे भी इसी तरह विशिष्ट टॉपिक्स को सरलतम रूप में समझने और उन टॉपिक्स से संबंधित महत्वपूर्ण वैकल्पिक प्रश्नों के लिए बने रहिये हमारी वेबसाईट studyboosting.com के साथ।

अन्य आर्टिकल्स भी पढ़ें👇








Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ