बोर्ड परीक्षा के लिए कैसे तैयारी करें, बोर्ड के एग्जाम की तैयारी कैसे करें, बोर्ड परीक्षा में टॉप कैसे करें, बोर्ड एग्जाम के लिए कैसे पढ़ें, (Board exam ki taiyari kaise kare in hindi, Board exam ki preparation kaise karen, board exam preparation in hindi)
प्यारे विद्यार्थियों सबसे पहले तो आप सभी को नए वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं। अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद, आप सभी अब बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुट गए होंगे। 10वीं और 12वीं के सभी विद्यार्थी अपनी तैयारी को पूरे मन से अंतिम रूप देने में लगे होंगे।
दरअसल बोर्ड एग्जाम की तैयारी (board exam ki taiyari) के लिए निरंतर प्रयास, रणनीतिक योजना और अनुशासित दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है। पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से समझकर इसे छोटे, प्रबंधनीय खंडों में विभाजित करके पूरे आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई में जुट जाना होता है।
ऐसे टाइम में आपको Board exam ke liye tips की ज़रूरत भी होगी ताकि आप इस एग्जाम में टॉप कर सकें। बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए स्टडी प्लान न केवल प्रभावी तैयारी सुनिश्चित करता है बल्कि परीक्षार्थियों को उनके टारगेट स्कोर तक पहुंचने के लिए भी प्रोत्साहित करता है। तो चलिए आज के इस अंक के माध्यम से बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसी करनी चाहिए (board exam ki taiyari kaisi karni chahiye?) विस्तार से जान लेते हैं।
बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें | Board Exam Ki Preparation Kaise Kare
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी (board pariksha ki taiyari) के लिए निम्नलिखित सुझावों का पालन करें -
1. समय सारिणी बनाएं -
बोर्ड एग्जाम शुरू होने से पहले छात्रों को परीक्षाओं के लिए सही तैयारी और रणनीति बनाने के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है टाइम टेबल, जिसके बिना किसी भी परीक्षा की पूरी तैयारी करना बेहद मुश्किल होता है। जिसके लिए आपको अपनी पढ़ाई करने के लिए निर्धारित समय तय करना होगा।
सबसे पहले ख़ुद के लिए एक समय सारिणी (time table) बनाएं। उन विषयों या टॉपिक्स को अधिक समय दें जो आपको कठिन लगते हैं। इस तरह सभी विषयों के लिए एक संतुलित अध्ययन योजना तैयार करें। नियमित ब्रेक शामिल करें ताकि आपका ध्यान केंद्रित रहे। ध्यान रखें टाइम टेबल का अच्छे तरीक़े से पालन भी अवश्य करें।
2. सिलेबस पर ध्यान दें -
किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले उस परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम (Syllabus) को अच्छी तरह समझना बेहद ज़रूरी होता है। इससे यह जानकारी मिल जाती है कि परीक्षा में पाठ्यक्रम के किन हिस्सों से प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इसलिए निश्चित पाठ्यक्रम के अनुसार ही तैयारी करें। हो सके तो एनसीईआरटी (NCERT) की पुस्तकों से अध्ययन करें, क्योंकि ncert की पुस्तकों में मूलभूत अवधारणाओं को बेहतर ढंग से स्पष्ट किया जाता है।
बेहतर तैयारी के लिए आप पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्र, मॉडल प्रश्न पत्र एवं वर्तमान परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं। ध्यान रहे पूरा सिलेबस पहले कंप्लीट ज़रूर करें। पूरा सिलेबस कंप्लीट करने के बाद उन टॉपिक्स को चिन्हित करें जो ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं। इस तरह आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और आप सफ़लता के क़रीब आसानी से पहुंच सकेंगे।
3. रटने के बजाय, समझने पर ज़ोर दें -
परीक्षा के दिनों में जो भी पढ़ें, उसे गहराई से समझने की कोशिश करें। अगर कुछ समझ नहीं आ रहा हो, तो शिक्षक या दोस्तों से मदद ले सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आप रटने के बजाय विषयों की अवधारणाओं को समझने का प्रयास कर रहे हैं।
दरअसल यदि आप अवधारणाओं को समझकर पढ़ाई करेंगे तो परीक्षा में पूछे जाने वाले घुमावदार प्रश्नों को आसानी से समझकर उनके उत्तर आसानी से लिख सकेंगे। साथ ही भविष्य में किसी भी परीक्षा की तैयारी करने में पढ़ाई का ये तरीक़ा बेहद काम आने वाला है।
4. टाइम मैनेजमेंट का अभ्यास करें -
बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय परफॉर्मेंस एनालिसिस (Performance Analysis) करने से आपको पता चलता है कि आपको कौन से सब्जेक्ट में कितना समय लग रहा है और साथ ही कौन सा सब्जेक्ट आपको कठिन लग रहा है। इसलिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र और सैंपल पेपर (मॉडल प्रश्न पत्र) हल अवश्य करें। इससे परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को समझने में मदद मिलेगी और समय के प्रबंधन (time management) के कौशल में भी सुधार होगा।
• परीक्षा के दिनों में तनाव मुक्त कैसे रहें जानिये 10 कारगर तरीक़े। Exam के समय कैसे रखें ख़ुद का ध्यान।
परीक्षा की दृष्टि से कुछ सब्जेक्ट के चैप्टर्स बहुत ही आसान होते हैं जबकि कुछ चैप्टर्स थोड़े से कठिन होते हैं। जो चैप्टर्स आपको कठिन लगते हैं उसमें मेहनत थोड़ी ज़्यादा करनी पड़ती है। कठिन चैप्टर्स को अतिरिक्त समय देने से परीक्षा में बेस्ट परफोर्मेंस के लिए आपका रास्ता और भी आसान हो जाता है। मॉक टेस्ट और मॉडल पेपर हल करते रहने से समय प्रबंधन में सुधार के साथ-साथ परीक्षा के लिए आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
5. एक्जाम पैटर्न के अनुरूप तैयारी करें -
किसी भी परीक्षा की ताबड़तोड़ तैयारी में जुट जाने से बेहतर होता है उस परीक्षा के पेटर्न, प्रश्नों के नंबरों के आवंटन को भली भांति समझना। यानि कि हार्ड वर्क से ज़्यादा महत्वपूर्ण स्मार्ट वर्क होता है। इसलिए छात्र परीक्षा की तैयारी करते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि पाठ्यक्रम के जिन अध्यायों से ज़्यादा प्रश्न पूछे जाने वाले हों, उनसे संबंधित टॉपिक्स की तैयारी को पहले प्राथमिकता दी जाए। अन्य अध्यायों पर ध्यान उसके बाद में दिया जाए। इससे परीक्षा में अच्छे नंबर लाना आपके लिए ज़्यादा आसान होगा।
6. अध्यापकों से मार्गदर्शन लें -
बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय आपको किसी भी प्रकार की कठिनाई महसूस हो रही हो तो अपने शिक्षकों से संपर्क अवश्य करें। शिक्षक आपकी कमज़ोरियों को पहचानकर सुधारने में मदद कर सकते हैं। बेहिचक होकर अपनी कमज़ोरियों को स्वीकार करें और उसमें सुधार करते हुए अपने आत्मविश्वास में लगातार बढ़ोत्तरी करें।
7. ख़ुद के नोट्स बनाएं -
आप जब भी किसी टॉपिक्स की तैयारी करते हैं या समझते हैं परीक्षा के क़रीबी दिनों में उन टॉपिक्स को भूल जाने की समस्या लगभग सभी विद्यार्थियों के साथ होती है। इसलिए ख़ुद के नोट्स बनाना न भूलें। याद रहे ये नोट्स आपके अपने होने चाहिए। ताकि आप अपने तरीके से परीक्षा के समय नोट्स में लिखे गए महत्वपूर्ण टॉपिक्स या प्रश्नों को आसानी से रिकॉल कर सकें।
8. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें -
बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले एक संकल्प यह भी लें कि आप सभी को ख़ुद के स्वास्थ्य का ख़्याल भी बख़ूबी रखना है। इसके लिए संतुलित आहार का सेवन करें, नियमित व्यायाम करें, जंक फूड से दूर रहें और पर्याप्त नींद अवश्य लें। इससे आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य सही बना रहेगा। क्योंकि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ मन वास करता है। और स्वस्थ मन रहेगा तभी आप परीक्षा की तैयारी पूरी लगन से करते हुए अपने लक्ष्य को पा सकेंगे।
9. सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखें -
आजकल डिजिटल और सोशल मीडिया का दौर इतना ज़्यादा प्रभावी है कि स्टूडेंट्स मोबाइल में पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन फ़िर अनायास ही सोशल मीडिया पर जाकर अपना बहुमूल्य समय बरबाद कर बैठते हैं। परिणाम यह होता है कि वे डिजिटल मीडिया से निकलने के बाद और भी ज़्यादा तनाव में आ जाते हैं।
ख़ास बात तो यही है कि परीक्षा की तैयारियों के दिनों में मन का भटकाव और भी ज़्यादा होता है। इसलिए विद्यार्थियों को इन दिनों में सोशल व डिजिटल मीडिया यानि कि मोबाइल से दूर रहने का संकल्प लेना चाहिए और उस पर पूरे मन से अमल भी करना चाहिए तभी विद्यार्थियों के लिए मन मुताबिक सफ़लता पाना बहुत आसान होगा।
10. शांत वातावरण में तैयारी करें -
परीक्षा की तैयारी के लिए जब भी पढ़ाई करें, किसी शांत जगह पर बैठकर तैयारी करें। आजकल बच्चे टीवी या मोबाइल चालू करके पढ़ाई करने की कोशिश करते है। जिस कारण वे एकाग्र नहीं हो पाते। कोशिश करें कि पढ़ाई के वक्त मोबाइल के notifications बंद कर दें। ताकि मोबाइल की वजह से आपकी तैयारी में किसी प्रकार का विघ्न ना हो।
11. मनोबल बनाए रखें -
परीक्षा की तैयारी करते समय विद्यार्थियों का मनोबल घट जाना स्वाभाविक होता है। इन दिनों घबराहट, आत्मविश्वास में कमी, परीक्षा की चिंता में तनाव होना लाज़मी है। इसलिए समस्त विद्यार्थियों के लिए हमारी यही सलाह है कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय मानसिक रूप से सकारात्मक रहें और खुद पर विश्वास रखें। यक़ीनन आपको आपका लक्ष्य ज़रूर मिलेगा।
12. पूरी नींद अवश्य लें -
अक़्सर यही देखा जाता है कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय बहुत सारे बच्चे पढ़ाई की टेंशन की वजह से पूरी नींद नहीं लेते। नींद पूरी ना होने के कारण विद्यार्थी शारीरिक रूप से बीमार पड़ जाते हैं। परिणाम यह होता है कि फ़िर उनका दिमाग़ भी अच्छी तरह से काम नहीं कर पाता।
इसलिए हमारी आपके लिए यही सलाह है कि यदि आप बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो नियमित रूप से 7 से 8 घंटे की अच्छी और सुकून भरी नींद अवश्य लें। नींद पूरी होने से आपका दिमाग़ तरोताज़ा रहेगा और पढ़ा हुआ याद अच्छी तरह याद रहेगा। और सबसे बड़ी बात, आपका दिमाग़ नींद से उठने के बाद नई ताज़गी के साथ पढ़ाई करने में मदद करेगा।
13. सिलेबस का रिवीज़न करें -
किसी भी परीक्षा में सफ़लता का मूल मंत्र है तैयार किए हुए टॉपिक्स या प्रश्नों के उत्तरों का रिवीज़न करना। जी हां, परीक्षा की तैयारी के दौरान पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद परीक्षा योग्य पाठ्यक्रम का रिवीज़न बहुत ज़रूरी होता है। ऐसा करने से ना सिर्फ़ बेहतर तैयारी होती है। बल्कि सारे कॉन्सेप्ट परीक्षा आने तक अच्छी तरह याद हो जाते हैं।
14. प्रश्नों के उत्तर लिखने की प्रेक्टिस करें -
बोर्ड एग्जाम में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए सबसे ज़रूरी है अच्छी तरह उत्तर लिखने का तरीक़ा मालूम होना। सबसे पहले अपने लिखने का तरीक़ा बदलें। अपनी हैंडराइटिंग पर ध्यान दें और अच्छी हैंडराइटिंग
में सटीक एवं स्पष्ट उत्तर लिखने की प्रेक्टिस करें।
उत्तरों को साफ-सुथरे ढंग से प्रस्तुत करने पर ध्यान दें, अपने बोर्ड द्वारा आवश्यक शब्द सीमा और प्रारूप का पालन करें। पेपर में किसी भी प्रकार का अनावश्यक चिह्न ना लिखें। उत्तर को अलग-अलग हेडिंग, सब हेडिंग, उचित आरेख एवं पॉइंट्स में लिखना सीखें। प्रत्येक उत्तर के बीच पर्याप्त गैप रखें ताकि जांचकर्ता को आपके द्वारा दिए गए प्रत्येक प्रश्न के उत्तर स्पष्ट रूप से दिखाई दें।
उम्मीद है कि इस अंक "बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें | Board exam ki taiyari kaise kare in hindi" के माध्यम से आपको बोर्ड परीक्षा की तैयारी (board pariksha ki taiyari) संबंधी सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। हम आशा करते हैं इस अंक में दिए गए बोर्ड एग्जाम टिप्स (board exam tips in hindi) को अपनाकर आप अपनी सफलता ज़रूर सुनिश्चित करेंगे।
Some more topics :
Tags
विविध