केंद्रीय प्रवृत्ति की माप पर वैकल्पिक प्रश्न | MCQ of Central Tendency in hindi

केंद्रीय प्रवृत्ति की माप संबंधी वस्तुनिष्ठ प्रश्न | Kendriya pravritti ki map ke MCQ in hindi




इस अंक में आपको अर्थशास्त्र सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के अंतर्गत केंद्रीय प्रवृत्ति की माप संबंधी 25 वैकल्पिक प्रश्न उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ये केंद्रीय प्रवृत्ति पर वस्तुनिष्ठ प्रश्न (kendriya pravritti par vastunishtha prashna) निश्चित रूप से आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं। केंद्रीय प्रवृत्ति की माप, अर्थ, परिभाषा, कार्य व उद्देश्य जानने के लिए क्लिक करें।


प्रश्न 1 - संख्यात्मक तथ्यों के मूल्यों में, मूल्य के आसपास संकेन्द्रण होने की प्रवृत्ति कहलाती है-
(a) माध्य
(b) केंद्रीय प्रवृत्ति की माप
(c) उपरोक्त दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- (c) उपरोक्त दोनों


प्रश्न 2 - विचलन द्वारा ज्ञात किया जाता है-
(a) माध्य से
(b) कल्पित माध्य से
(c) माध्यिका से
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (b) कल्पित माध्य से


प्रश्न 3 - सामान्यतया जब भी माध्य शब्द का प्रयोग किया जाता है तब इसका आशय होता है-
(a) अंकगणित माध्य से
(b) मध्यका से
(c) बहुलक से
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (a) अंकगणित माध्य से


प्रश्न 4 - वह केंद्रीय मूल्य जो अनुविन्यासित समंक श्रेणी को दो समान भागों में विभाजित करता है-
(a) समांतर माध्य
(b) माध्यिका
(c) बहुलक
(d) ज्यामितीय माध्य

Ans- (b) माध्यिका



प्रश्न 5 - ऐसा पद मूल्य जो वितरण में सबसे अधिक बार आता है, कहलाता है-
(a) माध्यिका
(b) माध्य
(c) बहुलक
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (c) बहुलक


प्रश्न 6 - भार होता है-
(a) वास्तविक
(b) अनुमानित
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (c) उपरोक्त दोनों


प्रश्न 7 - सामान्य रूप से औसत आकार अथवा औसत माप की बात की जाए तो इसका आशय होता है-
(a) समांतर माध्य
(b) मध्यका
(c) बहुलक
(d) इनमें से सभी

Ans- (c) बहुलक


प्रश्न 8 - केंद्रीय प्रवृत्ति की माप होती है-
(a) समांतर माध्य
(b) निर्देशांक
(c) माध्य विचलन
(d) सहसंबंध

Ans- (a) समांतर माध्य


प्रश्न 9 - माध्यिका को कहा जाता है-
(a) बहुलक
(b) औसत
(c) समूहीकरण
(d) स्थिति संबंधी माध्य

Ans- (d) स्थिति संबंधी माध्य


प्रश्न 10 - भूयिष्ठक होता है-
(a) सबसे बड़ा प्रेक्षण
(b) सबसे बड़ी आवृत्ति
(c) उपरोक्त दोनों
(d) प्रेक्षण जिसकी आवृत्ति सबसे अधिक हो।

Ans- (d) प्रेक्षण जिसकी आवृत्ति सबसे अधिक हो।


प्रश्न 11 -  केंद्रीय प्रवृत्ति का सर्वाधिक लोकप्रिय माप है-
(a) मध्यका
(b) बहुलक
(c) अंकगणितीय माध्य
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (c) अंकगणितीय माध्य


प्रश्न 12 - निम्न में से कौन सा केंद्रीय प्रवृत्ति की माप नहीं है-
(a) समांतर माध्य
(b) बहुलक
(c) मानक विचलन
(d) माध्यिका

Ans- (c) मानक विचलन



प्रश्न 13 - समांतर माध्य से लिये गए मूल्यों के विचलनों का योग सदैव होता है-
(a) शून्य
(b) एक
(c) एक से कम
(d) एक से अधिक

Ans- (a) शून्य


प्रश्न 14 - किस केंद्रीय प्रवृत्ति की माप में श्रेणी के सभी पद शामिल नहीं होते-
(a) समांतर माध्य
(b) भूयिष्ठक
(c) गुणोत्तर माध्य
(d) हरात्मक माध्य 

Ans- (b) भूयिष्ठक


प्रश्न 15 - तैयार कपड़ों के 'माध्य' आकार के लिए उपयुक्त केंद्रीय प्रवृत्ति की माप होगी-
(a) समांतर माध्य
(b) माध्यिका
(c) भूयिष्ठक
(d) गुणोत्तर माध्य

Ans- (c) भूयिष्ठक


प्रश्न 16 - आवृत्ति आयात चित्र की सहायता से अनुमानित मान प्राप्त किया जा सकता है-
(a) समांतर माध्य
(b) माध्यिका
(c) भूयिष्ठक
(d) विभाजन मूल्य

Ans- c) भूयिष्ठक


प्रश्न 17 - छात्रों के बौद्धिक स्तर की माप के लिए उपयुक्त माध्य है-
(a) समांतर माध्य
(b) माध्यिका
(c) भूयिष्ठक
(d) इनमें से सभी

Ans- (b) माध्यिका


प्रश्न 18 - द्वितीय चतुर्थक (Q2) कहा जाता है-
(a) निम्न चतुर्थक
(b) माध्यिका
(c) उच्च चतुर्थक
(d) इनमें से सभी

Ans- (b) माध्यिका



प्रश्न 19 - एक अच्छे औसत के क्या लक्षण होने चाहिए-
(a) सरलता
(b) निरपेक्ष संख्या
(c) स्पष्ट एवं स्थिर परिभाषा
(d) उपरोक्त में से सभी

Ans- (d) उपरोक्त में से सभी


प्रश्न 20 - केंद्रीय प्रवृत्ति के अंतर्गत कौन से माप आते हैं-
(a) समांतर माध्य
(b) माध्यिका
(c) भूयिष्ठक
(d) इनमें से सभी

Ans- (d) इनमें से सभी


प्रश्न 21 - समांतर माध्य की गणना के लिए वर्गान्तर होने चाहिए-
(a) समावेशी
(b) समान
(c) असमान
(d) उपरोक्त सभी संभव

Ans- (d) उपरोक्त सभी संभव


प्रश्न 22 - बहुलक (भूयिष्ठक) की गणना में वर्गान्तर होना चाहिए-
(a) समावेशी होने चाहिए
(b) समान होने चाहिए
(c) असमान होने चाहिए
(d) उपरोक्त सभी संभव

Ans- (b) समान होने चाहिए


प्रश्न 23 - श्रेणी में बहुलक के लिए आवृत्ति-
(a) शून्य होनी चाहिए
(b) सबसे कम होनी चाहिए
(c) सबसे अधिक होनी चाहिए
(d) उपरोक्त में सभी संभव है

Ans- (c) सबसे अधिक होनी चाहिए



प्रश्न 24 - यदि किसी श्रेणी में अति सीमांत पदों को ज़्यादा महत्व न दिया जाए, तो उपयुक्त माध्य होगा- 
(a) समांतर माध्य
(b) माध्यिका
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (b) माध्यिका


प्रश्न 25 - किसी परिवार में औसत बच्चों की संख्या ज्ञात करने के लिए उपयुक्त माध्य होगा-
(a) समांतर माध्य
(b) माध्यिका
(c) भूयिष्ठक
(d) इनमें से सभी

Ans- (a) समांतर माध्य


More topics :







Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ