उत्पादन तथा उत्पादन लागत पर वैकल्पिक प्रश्नोत्तरी

किसी फर्म या उद्योग द्वारा उत्पादन के सभी साधनों को उनकी सेवाओं के लिए चुकाए गए लगान, मज़दूरी, ब्याज़, वेतन या सामान्य लाभ के योग को ही उत्पादन लागत (utpadan lagat) कहा जाता है। उत्पादन लागत, स्थिर लागत एवं परिवर्तनशील लागत क्या हैं? जानने के लिए इसे क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं।




आइए इस अंक में हम उत्पादन लागत संबंधी ऑब्जेक्टिव प्रश्न पढ़ते हैं।

प्रश्न 1 : स्थिर लागत को कहा जाता है -
(a) पूरक लागत
(b) अल्पकालीन लागत
(c) प्रमुख लागत
(d) परिवर्तनशील लागत

Ans - (a) पूरक लागत


प्रश्न 2 : अल्पकाल में उत्पादन बढ़ने पर -
(a) कुल स्थिर लागत में परिवर्तन नहीं होता है
(b) औसत स्थिर लागत कम हो जाती है
(c) उपर्युक्त दोनों ही विकल्प सही हैं
(d) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है 

Ans - (c) उपर्युक्त दोनों ही विकल्प सही हैं।


प्रश्न 3 : मांग वक्र कहलाता है -
(a) कुल आगम वक्र
(b) औसत आगम वक्र
(c) सीमांत आगम वक्र
(d) उपर्युक्त में से कोई

Ans - (b) औसत आगम वक्र


प्रश्न 4 : जब सीमांत उत्पादन ऋणात्मक हो जाता है तो कुल उत्पादन की स्थिति क्या होती है -
(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) स्थिर रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans - (b) घटती है


प्रश्न 5 : अंतिम इकाई को बेचने से कुल आगम में होने वाली वृद्धि कहलाती है -
(a) सीमांत आगम
(b) औसत आगम
(c) कुल आगम
(d) उपर्युक्त में से कोई

Ans - (a) सीमांत आगम


प्रश्न 6 : परिवर्तनशील लागत का दूसरा नाम क्या है -
(a) प्रमुख लागत
(b) सीमांत लागत
(c) पूरक लागत
(d) कुल लागत

Ans - (a) प्रमुख लागत



प्रश्न 7 : निम्न में से परिवर्तनशील लागत है -
(a) भूमि
(b) भवन
(c) संगठन
(d) कच्चा माल

Ans - (d) कच्चा माल


प्रश्न 8 : निम्न में से स्थिर लागत है -
(a) भूमि
(b) भवन
(c) श्रम
(d) शक्ति

Ans - (c) श्रम


प्रश्न 9 : साम्य की अवस्था में एक फर्म प्राप्त करती है -
(a) न्यूनतम लाभ
(b) अधिकतम लाभ
(c) शून्य
(d) अधिकतम लाभ से कुछ कम

Ans - (b) अधिकतम लाभ



प्रश्न 10 : वह कौन सा समय है जिसमें उत्पादन के सभी साधन परिवर्तीत किए जा सकते हैं -
(a) अल्पकाल
(b) दीर्घकाल
(c) अति दीर्घकाल
(d) इनमें से सभी

Ans - (b) दीर्घकाल


प्रश्न 11 : किसी फर्म के उत्पादन को एक निश्चित मात्रा में उत्पादित करने के लिए लगने वाली लागत (व्यय) को कहते हैं - 
(a) फर्म की स्थिर लागत
(b) फर्म की सीमांत लागत
(c) फर्म की औसत लागत
(d) फर्म की कुल लागत

Ans - (d) फर्म की कुल लागत



प्रश्न 12 : औसत आगम को कहते हैं -
(a) आय
(b) क़ीमत
(c) मूल्य 
(d) पूर्ति

Ans - (b) क़ीमत


प्रश्न 13 : कौन सी लागत कभी शून्य नहीं होती है -
(a) अवसर लागत
(b) सीमांत लागत
(c) स्थिर लागत
(d) परिवर्तनशील लागत

Ans - (c) स्थिर लागत


प्रश्न 14 : यदि कोई फर्म किसी वस्तु की कितनी भी मात्रा दी गई क़ीमत पर बेच सकती है। तो फर्म का सीमांत आगम क्या होगा -
(a) शून्य
(b) औसत आगम से कम
(c) औसत आगम के समान
(d) औसत आगम से अधिक

Ans - (c) औसत आगम के समान


प्रश्न 15 : जब औसत लागत गिरती है तब सीमांत लागत -
(a) गिरती है
(b) बढ़ती है
(c) गिर भी सकती है या बढ़ भी सकती है
(d) न गिर सकती है और न बढ़ सकती है

Ans - (c) गिर भी सकती है या बढ़ भी सकती है



प्रश्न 16 - परिवर्तनशील पैमाने का नियम लागू होता है -
(a) अल्पकाल में
(b) मध्यकाल में
(c) दीर्घकाल में
(d) सदैव

Ans - (a) अल्पकाल में


प्रश्न 17 : निम्न में से कौन सा नियम उत्त्पति का नियम नहीं है -
(a) उपयोगिता ह्रास नियम
(b) उत्त्पति ह्रास नियम
(c) लागत ह्रास नियम
(d) उत्पत्ति स्थिर नियम

Ans - (a) उपयोगिता ह्रास नियम


प्रश्न 18 : जब सीमांत उत्पादन बढ़ता है, तो कुल उत्पादन -
(a) बढ़ता है
(b) गिरता है
(c) स्थिर रहता है
(d) गिर सकता है या बढ़ सकता है

Ans - (a) बढ़ता है



प्रश्न 19 - उत्पत्ति ह्रास नियम की प्रथम अवस्था में बढ़ता है -
(a) कुल उत्पादन
(b) सीमांत उत्पादन
(c) औसत उत्पादन
(d) उपर्युक्त सभी

Ans - (d) उपर्युक्त सभी


प्रश्न 20 :  उत्पत्ति ह्रास नियम को घटते प्रतिफल का नियम कही जाने वाली अवस्था है - 
(a) प्रथम अवस्था
(b) द्वितीय अवस्था
(c) तृतीय अवस्था
(d) उपर्युक्त सभी

Ans - (b) द्वितीय अवस्था



प्रश्न 21 : उत्पत्ति ह्रास नियम लागू होने का कारण है -
(a) एक या एक से अधिक साधनों का स्थिर होना
(b) उत्पत्ति के साधनों का अपूर्ण स्थानापन्न होना
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans -(c) उपर्युक्त दोनों


प्रश्न 22 : उत्पादन का अर्थ होता है -
(a) उपयोगिता का सृजन
(b) मूल्यों का सृजन
(c) उपयोगिता एवं मूल्यों का सृजन
(d) उपर्युक्त विकल्पों में से कोई नहीं

Ans - (c) उपयोगिता एवं मूल्यों का सृजन



प्रश्न 23 : निम्न में उत्पादन का साधन है -
(a) पूंजी
(b) विनिमय
(c) वितरण
(d) राजस्व

Ans - (a) पूंजी


प्रश्न 24 : निम्नलिखित क्रिया उत्पादन की है -
(a) ध्यान लगाना
(b) पुत्र द्वारा माता की सेवा
(c) पत्नी द्वारा पति की सेवा
(d) किसान द्वारा खेत में सिंचाई करना

Ans - (d) किसान द्वारा खेत में सिंचाई करना



प्रश्न 25 : पूंजी में सम्मिलित किया जाता है -
(a) धन
(b) भूमि
(c) जंगल
(d) इनमें से सभी

Ans - (a) धन


प्रश्न 26 : किसी भी भावी जोख़िम व अनिश्चितता वहन करने वाले को कहते हैं -
(a) संगठन
(b) साहसी
(c) पूंजीपति
(d) कुशल श्रम

Ans - (b) साहसी



प्रश्न 27 : संगठन की विशेषता होती है -
(a) श्रम का निरीक्षण करना
(b) मानसिक श्रम की प्रमुखता
(c) उच्च स्तरीय ज्ञान व योग्यता
(d) उपर्युक्त में से सभी

Ans - (d) उपर्युक्त में से सभी



प्रश्न 28 : दीर्घकालीन उत्पादन फलन का संबंध निम्न में से किससे है -
(a) मांग का नियम
(b) उत्त्पति वृद्धि नियम
(c) मांग की लोच से
(d) पैमाने के प्रतिफल नियम से

Ans - (d) पैमाने के प्रतिफल नियम से


प्रश्न 29 : भूमि में शामिल होने वाले तत्व क्या हैं -
(a) खनिज पदार्थ
(b) वायु एवं सूर्य का प्रकाश
(c) जंगल, पहाड़, समुद्र, पहाड़
(d) इनमें से सभी तत्व

Ans - (d) इनमें से सभी तत्व



प्रश्न 30 : जब सीमांत लागत घटती है तब औसत लागत -
(a) स्थिर रहती है
(b) तेज़ी से गिरती है
(c) तेज़ी से बढ़ती है
(d) इनमें से सभी

Ans - (b) तेज़ी से गिरती है


अन्य आर्टिकल्स भी पढ़ें 👇

















Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ