आज के इस अंक में अर्थशास्त्र के अंतर्गत आप बाज़ार एवं बाजार के प्रकार पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पढ़ने वाले हैं। जो कि स्कूल, कॉलेज एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। तो लीजिये बाज़ार पर आधारित प्रश्नोत्तरी market related questions hindi पढ़ते हैं। बाज़ार की परिभाषा, विशेषताएँ व प्रकार जानने के लिए क्लिक करें।
(A) पूर्ण बाज़ार
(B) अपूर्ण बाज़ार
(C) एकाधिकारी बाज़ार
(D) इनमें से सभी
Ans- (A) पूर्ण बाज़ार
प्रश्न 2 - दूध का बाजार क्या है?
(A) स्थानीय बाज़ार
(B) प्रादेशिक बाज़ार
(C) राष्ट्रीय बाज़ार
(D) अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार
Ans- (A) स्थानीय बाज़ार
प्रश्न 3 - विक्रेताओं की संख्या बहुत कम पायी जाती है?
(A) एकाधिकार में
(B) अल्पाधिकार में
(C) पूर्ण प्रतियोगिता में
(D) अपूर्ण प्रतियोगिता में
Ans- (B) अल्पाधिकार में
यह भी पढ़ें 👉🏽 बाजार के विस्तार को प्रभावित करने वाले कारक क्या हैं | Factors Affecting the Extent of Market in hindi
प्रश्न 4 - बड़ी संख्या में क्रेता-विक्रेता होता है?
(A) पूर्ण प्रतियोगिता की दशा में
(B) एकाधिकृत प्रतियोगिता की दशा में
(C) उपर्युक्त दोनों में
(D) अल्पाधिकार की स्थिति में
Ans- (A) पूर्ण प्रतियोगिता की दशा में
प्रश्न 5 - जब वस्तु की पूर्ति को उसकी माँग के अनुसार घटाना-बढ़ाना संभव नहीं होता है। तो वह किस तरह का बाज़ार कहलाता है?
(A) अल्पकालीन
(B) अति अल्पकालीन
(C) दीर्घकालीन
(D) अति दीर्घकालीन
Ans- (B) अति अल्पकालीन।
प्रश्न 6 - बाज़ार की विशेषता क्या होती है?
(A) इसका आशय क्षेत्र से होता है
(B) इसका संबंध एक वस्तु से होता है
(C) क्रेताओं व विक्रेताओं से निकट संपर्क
(D) इनमें से सभी
Ans- (D) इनमें से सभी।
इसे भी पढ़ें 👉🏽 सेबी पर 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न। Sebi se related questions.
प्रश्न 7 - एकाधिकृत प्रतियोगिता की क्या विशेषता है?
(A) फर्मों का स्वतंत्र होना
(B) वस्तु विभेद होना
(C) ग़ैर मूल्य प्रतियोगिता
(D) इनमें में सभी
Ans- (D) इनमें में सभी
प्रश्न 8 - निम्न में से कौन सी वस्तु अति अल्पकालीन बाज़ार के अन्तर्गत आती है?
(A) स्कूटर
(B) मछली
(C) चाँदी jo jo hi out
(D) साबुन
Ans- (A) स्कूटर
प्रश्न 9 - पूर्ण प्रतियोगिता बाज़ार में उत्पाद की माँग क्या होती है?
(A) पूर्ण लोचदार
(B) इकाई के बराबर लोचदार
(C) पूर्ण बेलोचदार
(D) कम लोचदार
Ans- (A) पूर्ण लोचदार
प्रश्न 10 - किस बाज़ार में एक फर्म का माँग वक्र पूर्णतया लोचदार होता है?
(A) एकाधिकार
(B) पूर्ण प्रतियोगिता
(C) अल्पाधिकार
(D) एकाधिकृत प्रतियोगिता
Ans- (B) पूर्ण प्रतियोगिता
प्रश्न 11 - एक विक्रेता का बाज़ार क़ीमत पर कोई प्रभाव नहीं होता-
(A) पूर्ण प्रतियोगिता में
(B) एकाधिकार में
(C) एकाधिकृत प्रतियोगिता में
(D) उपर्युक्त सभी में
Ans- (A) पूर्ण प्रतियोगिता में
प्रश्न 12 - विभेदी उत्पाद विशेषता होती है-
(A) एकाधिकृत प्रतियोगिता की
(B) अल्पाधिकार की
(C) उपर्युक्त दोनों की
(D) एकाधिकार की
Ans- (C) उपर्युक्त दोनों की
प्रश्न 13 - अति अल्पकालीन बाज़ार में पूर्ति निर्भर होती है-
(A) उपलब्ध स्टॉक पर
(B) अच्छे रख रखाव पर
(C) नई उत्पादन इकाइयों के प्रवेश पर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A) उपलब्ध स्टॉक पर
प्रश्न 14 - बाज़ार वह स्थान कहलाता है जहाँ पर-
(A) क्रेता और विक्रेता अपनी क्रियाएँ करते हैं
(B) वस्तु का विक्रय होता है
(C) वस्तु या सेवा छोटे व्यापारियों द्वारा क्रय की जाती है
(D) उपर्युक्त सभी
Ans- (A) क्रेता और विक्रेता अपनी क्रियाएँ करते हैं
प्रश्न 15 - सिगरेट उद्योग उदाहरण है-
(A) एकाधिकार का
(B) पूर्ण प्रतियोगिता का
(C) अपूर्ण प्रतियोगिता का
(D) अल्पाधिकार का
Ans- (A) एकाधिकार का
प्रश्न 16 - पूर्ण एकाधिकार की दशा-
(A) एक वास्तविकता है
(B) एक कल्पना है
(C) सामान्यतया पाया जाता है
(D) बहुत कम अवसरों पर पाया जाता है
Ans- (B) एक कल्पना है
प्रश्न 17 - किस बाज़ार में मूल्य एक समान नहीं पाया जाता-
(A) पूर्ण प्रतियोगी बाज़ार
(B) अपूर्ण प्रतियोगी बाज़ार
(C) विशुद्ध प्रतियोगी बाज़ार
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (B) अपूर्ण प्रतियोगी बाज़ार
प्रश्न 18 - किस बाज़ार में क्रेताओं और विक्रेताओं के बीच निकट संपर्क पाया जाता है?
(A) पूर्ण प्रतियोगी बाज़ार
(B) अपूर्ण प्रतियोगी बाज़ार
(C) एकाधिकारी बाज़ार
(D) अल्पाधिकारी बाज़ार
Ans- (A) पूर्ण प्रतियोगी बाज़ार
प्रश्न 19 - वह कौन सा बाज़ार है जिसमें अनेक छोटी फर्में होती हैं और उनमें से प्रत्येक फर्म मिलती जुलती वस्तुएँ बेचती हैं?
(A) विशुद्ध एकाधिकार
(B) पूर्ण प्रतियोगी
(C) एकाधिकारी प्रतियोगी
(D) इनमें से सभी
Ans- (B) पूर्ण प्रतियोगी
प्रश्न 20 - अपूर्ण प्रतियोगिता का विचार किसने दिया?
(A) चेम्बरलीन
(B) सेम्युलसन
(C) कालडोर
(D) श्रीमती जॉन रॉबिंसन
बUT
Ans- (D) श्रीमती जॉन रॉबिंसन
प्रश्न 21 - अल्पाधिकार किस बाज़ार का एक प्रकार है?
(A) एकाधिकार
(B) पूर्ण प्रतियोगी
(C) अपूर्ण प्रतियोगी
(D) एकाधिकृत प्रतियोगी
Ans- (C) अपूर्ण प्रतियोगी
प्रश्न 22 - क़ीमत विभेद किस बाज़ार में संभव है?
(A) केवल एकाधिकार में
(B) बाज़ार की प्रत्येक परिस्थिति में
(C) पूर्ण प्रतियोगिता में
(D) एकाधिकृत प्रतियोगिता में
Ans- (A) केवल एकाधिकार में
प्रश्न 23 - राशिपातन का उद्देश्य क्या होता है?
(A) अति उत्पादन से छुटकारा पाना
(B) विदेशी प्रतिद्वंदियों को बाज़ार से बाहर करना विदेशी (C) विनिमय अर्जित करना
(D) इनमें से सभी
Ans- (D) इनमें से सभी
प्रश्न 24 - अपूर्ण प्रतियोगी बाज़ार का सबसे प्रमुख रूप है-
(A) अल्पाधिकार
(B) द्वयाधिकार
(C) क्रयाधिकार
(D) एकाधिकार
Ans- (A) अल्पाधिकार
प्रश्न 25 - माँग की आड़ी लोच जितनी अधिक होती है, एकाधिकारी शक्ति उतनी ही-
(A) कम होती है
(B) अधिक होती है
(C) प्रभावशाली होती है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A) कम होती है
उम्मीद है इस अंक 'बाज़ार व उसके प्रकारों पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी | Market related MCQ in economics in hindi' बताए गए वैकल्पिक प्रश्न आपके अध्ययन में अवश्य ही सहायक सिद्ध होंगे। ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्नों और टॉपिक्स के लिए जुड़े रहिये studyboosting.com के साथ।
हमारे अन्य टॉपिक्स भी पढ़ें👇
● अर्थव्यवस्था की केंद्रीय समस्याओं की विवेचना कीजिये। What are the central problems of the economy?
● विदेशी विनिमय दर किसे कहते हैं? विदेशी विनिमय दर को प्रभावित करने वाले कारकों (तत्वों) को समझाइये।
● व्यापार संतुलन व भुगतान संतुलन।Difference between Balance of Trade and Balance of Payment in hindi