प्रश्न 1 - दुर्लभता संबंधी परिभाषा के प्रतिपादक कौन हैं?
(A) बोकरे
(B) मार्शल
(C) एडम स्मिथ
(D) रॉबिन्स
Ans- (D) रॉबिन्स
प्रश्न 2 - धन संबंधी परिभाषा किसके द्वारा दी गयी?
(A) मार्शल द्वारा
(B) रॉबिन्स द्वारा
(C) पीगू द्वारा
(D) एडम स्मिथ द्वारा
Ans- (D) एडम स्मिथ द्वारा
प्रश्न 3 - 'अर्थशास्त्र आर्थिक कल्याण का विज्ञान है।' किसने कहा?
(A) मार्शल
(B) चेपमेन
(C) कीन्स
(D) जे. के. मेहता
Ans- (A) मार्शल
प्रश्न 4 - सेम्युलस ने किस विचारधारा के अंतर्गत परिभाषा दी-
प्रश्न 5 - 'सभी सुखों का एकमात्र आधार धन है।' यह किसने कहा था?
(A) पीगू ने
(B) कीन्स ने
(C) बोकर ने
(D) एडम स्मिथ ने
Ans- (D) एडम स्मिथ ने
प्रश्न 6 - 'चुनाव करने' अथवा 'निर्णय लेने' की प्रक्रिया किस परिभाषा से संबंधित है?
Ans- (D) दुर्लभता संबंधी
प्रश्न 7 - 'अर्थशास्त्र का पिता' किसे कहा जाता है?
(A) मार्शल
(B) पीगू
(C) रॉबिन्स
(D) एडम स्मिथ
Ans- (D) एडम स्मिथ
प्रश्न 8 - सांख्यिकी का जन्मदाता किसे कहा जाता है?
(A) जॉनसन
(B) मार्शल
(C) एडम स्मिथ
(D) गाटफ्रायड आकेनवाल
Ans- (D) गाटफ्रायड आकेनवाल
प्रश्न 9 - सांख्यिकी एक विज्ञान है अथवा कला है अथवा कला और विज्ञान दोनों है?
(A) केवल कला
(B) केवल विज्ञान
(C) दोनों है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (C) दोनों है
प्रश्न 10 - 'सांख्यिकी माध्यों का विज्ञान है।' यह परिभाषा किसने दी है?
(A) प्रो. मार्शल
(B) प्रो. बाउले
(C) प्रो. कार्नर
(D) जे. के. मेहता
Ans- (B) प्रो. बाउले
प्रश्न 11 - एक वचन के रूप में सांख्यिकी का अर्थ होता है-
प्रश्न 12 - सांख्यिकी किन रूपों में परिभाषित की जाती है?
(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) दोनों रूपों में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (C) दोनों रूपों में
प्रश्न 13 - आँकड़े या समंक कितने प्रकार के होते हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) अनगिनत
Ans- (B) दो
प्रश्न 14 - प्राथमिक समंक वे होते हैं जिन्हें अनुसंधानकर्ता संकलित करता है-
(A) पहली बार
(B) दूसरी बार
(C) तीसरी बार
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A) पहली बार
प्रश्न 15 - 'भारतीय जनगणना' समंकों का कौन सा प्रकार है?
प्रश्न 16 - अनुसंधानकर्ता किन समंकों के संकलन में प्रश्नावली का प्रयोग करता है?
प्रश्न 17 - स्वहित से प्रेरित होकर आर्थिक क्रियाएँ करना किस परिभाषा से संबंधित है?
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (B) धन संबंधी
प्रश्न 18 - सांख्यिकी किन तथ्यों का अध्ययन करती है?
(A) गुणात्मक
(B) गणनात्मक
(C) अनुमानात्मक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (B) गणनात्मक
प्रश्न 19 - प्रारम्भ में सांख्यिकी की उत्पत्ति किस रूप में कई गयी थी?
(A) दासों का विज्ञान
(B) राजाओं का विज्ञान
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (B) राजाओं का विज्ञान
प्रश्न 20 - Statistics के शब्द Status का वास्तविक अर्थ क्या है?
(A) राज्य
(B) विदेश
(C) गाँव
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A) राज्य
प्रश्न 21 - आवश्यकता के आधार पर चुनाव कर, संतुष्टि प्राप्त की जाती है-
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A) दुर्लभता संबंधी परिभाषा में
प्रश्न 22 - किस परिभाषा में अर्थशास्त्र को सम्पूर्ण रूपों में देखा जाता है?
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (C) आधुनिक विकास संबंधी
प्रश्न 23 - सांख्यिकी Statistics शब्द का सर्वप्रथम किसने प्रयोग किया था?
(A) मार्शल ने
(B) एडम स्मिथ ने
(C) पीगू ने
(D) गाटफ्रायड आकेनवाल ने
Ans- (D) गाटफ्रायड आकेनवाल ने
प्रश्न 24 - आंकड़ों (समंकों) का प्रयोग सांख्यिकी के किस रूप में किया जाता है?
(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) दोनों रूपों में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A) एकवचन
प्रश्न 25 - सांख्यिकी में Status शब्द किस भाषा से लिया गया है?
(A) जर्मन
(B) लेटिन
(C) अंग्रेज़ी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (B) लेटिन
प्रश्न 26 - सांख्यिकी विधि का प्रथम चरण होता है-
(A) आँकड़ों का संकलन
(B) सारणीयन
(C) गणना
(D) विश्लेषण
Ans- आँकड़ों का संकलन
प्रश्न 27 - चंद्रगुप्त मौर्य किसका दूसरा नाम था?
(A) कौटिल्य
(B) मार्शल
(C) के. आर. वी. राव
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 28 - आर्थिक मनुष्य की कल्पना सर्वप्रथम किसने की थी?
(A) मार्शल ने
(B) पीगू ने
(C) सेम्युलसन ने
(D) एडम स्मिथ ने
Ans- (D) एडम स्मिथ ने
प्रश्न 29 - तथ्यों को उनकी समानता एवं विशेषताओं के आधार पर क्रमबद्ध करना-
(A) संकलन
(B) विचरण
(C) वर्गीकरण
(D) सारणीयन
Ans- (C) वर्गीकरण
प्रश्न 30 - 'अर्थशास्त्र का मुख्य उद्देश्य मनुष्य का आर्थिक कल्याण है। धन इस उद्देश्य की पूर्ति का एक साधन मात्र है।' किसने कहा है?
(A) मार्शल
(B) एडम स्मिथ
(C) सेम्युलसन
(D) जे. के. मेहता
Ans- (A) मार्शल
उम्मीद है इस अंक के 'अर्थशास्त्र संबंधी वैकल्पिक प्रश्न' आपके अध्ययन में अवश्य ही सहायक सिद्ध होंगे। इस अर्थशास्त्र पर आधारित प्रश्नोत्तरी के अलावा और भी अर्थशास्त्र के उपयोगी टॉपिक्स सटीक और सरल भाषा में समझने के लिए बने रहिये studyboosting.com के साथ।
अन्य टॉपिक्स भी पढ़ें👇
● अर्थव्यवस्था की केंद्रीय समस्याओं की विवेचना कीजिये। What are the central problems of the economy?
● विदेशी विनिमय दर किसे कहते हैं? विदेशी विनिमय दर को प्रभावित करने वाले कारकों (तत्वों) को समझाइये।
● व्यापार संतुलन व भुगतान संतुलन।Difference between Balance of Trade and Balance of Payment in hindi