अर्थशास्त्र संबंधी 25 वैकल्पिक प्रश्न | arthshastra ke vaikalpik prashna

इस अंक में आपको अर्थशास्त्र सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी उपलब्ध की जा रही है। जो कि बाज़ार में क़ीमत निर्धारण पर आधारित हैं। ये अर्थशास्त्र ऑब्जेक्टिव निश्चित रूप से आपके स्कूल, कॉलेज और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी हो सकते हैं। तो पढिये अर्थशास्त्र के वैकल्पिक प्रश्न arthashastra objective in hindi जो कि निम्नलिखित हैं-
 


प्रश्न 1 - किसी भी राष्ट्र के आर्थिक कल्याण के लिए कौन सा बाज़ार सबसे बेहतर होता है?
(B) पूर्ण प्रतियोगी
(C) अल्पाधिकारी
(D) एकाधिकारी प्रतियोगी 

Ans- (B) पूर्ण प्रतियोगी


प्रश्न 2 - यदि दो बाज़ारों में माँग की लोच समान हो, सीमान्त आय समान हो और मूल्य समान हो तो,
(A) कुल लाभ में वृद्धि होगी
(B) मूल्य विभेद संभव हो सकेगा
(C) मूल्य विभेद संभव नहीं हो सकेगा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (B) मूल्य विभेद संभव हो सकेगा


प्रश्न 3 - जब एकाधिकार के अंतर्गत एकाधिकारी एक ही वस्तु के लिए विभिन्न उपभोक्ताओं से भिन्न-भिन्न मूल्य वसूल करता है। तो उसे-
(A) पूर्ण एकाधिकार कहते हैं
(B) व्यक्तिगत एकधिकार कहते हैं
(C) सार्वजनिक एकाधिमार कहते हैं
(D) विभेदात्मक एकाधिकार कहते हैं

Ans- (D) विभेदात्मक एकाधिकार कहते हैं


प्रश्न 4 - अल्पाधिकार की अनिवार्य शर्त क्या होती है?
(A) फ़र्मों की सीमित संख्या
(B) ग़ैर क़ीमत प्रतियोगिता
(C) माँग से अधिक पूर्ति
(D) अनेकानेक फ़र्मों द्वारा उत्पादन

Ans- (A) फ़र्मों की सीमित संख्या


प्रश्न 5 - माँग की आड़ी लोच जितनी अधिक होती है, एकधिकारी शक्ति उतनी ही-
(A) कम होती है
(B) अधिक होती है
(C) प्रभावशाली होती है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (A) कम होती है


प्रश्न 6 - कोई भी उपभोक्ता वस्तु की माँग क्यों करता है?
(A) उपयोगिता के कारण
(B) कम लागत के कारण
(C) कम कीमत के कारण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (A) उपयोगिता के कारण

प्रश्न 7 - अल्पाधिकार के अंतर्गत मूल्य निर्धारण का कोई निश्चित सिद्धांत नहीं है-
(A) सही है
(B) ग़लत
(C) अनिश्चित
(D) उओरयुक्त में से कोई नहीं

Ans- (A) सही है



प्रश्न 8 - एकाधिकार के अंतर्गत होता है-
(A) साधनों क्या कुआवंटन
(B) साधनों का अल्प उपयोग
(C) उपभोक्ता के कल्याण में कमी
(D) उपरोक्त में से सभी

Ans- (D) उपरोक्त में से सभी


प्रश्न 9 - अतिरेक क्षमता निम्नलिखित में से किसकी विशेषता नहीं है?

(C) अल्पाधिकार की
(D) एकाधिकार प्रतियोगिता

(D) एकाधिकार प्रतियोगिता


प्रश्न 10 - निम्नलिखित में से कौन फर्म की एकाधिकार शक्ति का सही मापक है-
(A) AR - AC
(B) MR - MC
(C) AR - MC
(D) MC - MR

Ans- (C) AR - MC


प्रश्न 11 - अल्पाधिकार के संबंध में क्या सही नहीं है?
(A) प्रायः क़ीमतें स्थिर रहती है
(B) प्रायः ग़ैर क़ीमत प्रतियोगिता होती है
(C) प्रायः विज्ञापन का सहारा नहीं लिया जाता
(D) प्रायः अधिक सक्रिय क़ीमत प्रतियोगिता नहीं होती

Ans- (C) प्रायः विज्ञापन का सहारा नहीं लिया जाता


प्रश्न 12 - आड़ी लोच अधिक होने का अर्थ क्या होता है?
(A) पूरक वस्तुओं की अनुपस्थिति
(B) गिफ़िन वस्तुओं की उपलब्धता
(C) प्रतिस्थापन वस्तुओं की उपलब्धता
(D) प्रतिस्थापन वस्तुओं की अनुपस्थिति

Ans- (C) प्रतिस्थापन वस्तुओं की उपलब्धता


प्रश्न 13 - एकाधिकारी सत्ता माँग की लोच के विपरीत होती है-
(A) सही
(B) ग़लत
(C) निश्चित
(D) अनिश्चित

Ans- (A) सही


प्रश्न 14 - रिकार्डो के अनुसार वस्तु क़ीमत निर्धारण में- (A) केवल माँग पक्ष आवश्यक है
(B) केवल पूर्ति पक्ष आवश्यक है
(C) न माँग आवश्यक है न पूर्ति पक्ष
(D) माँग पक्ष व पूर्ति पक्ष दोनों आवश्यक है

Ans- (B) केवल पूर्ति पक्ष आवश्यक है



प्रश्न 15 - किस बाज़ार में फ़र्म के उत्पादन की माँग पूर्ण लोचदार नहीं होती?
(B) पूर्ण प्रतियोगिता और एकाधिकार में
(C) एकाधिकार और अपूर्ण प्रतियोगिता में
(D) पूर्ण प्रतियोगिता एवं अपूर्ण प्रतियोगिता में



प्रश्न 16 - सुरक्षित मूल्य reserve price वह मूल्य है जिससे कम मूल्य पर उत्पादक अथवा विक्रेता वस्तु को बेचने से मना कर देता है-
(A) ग़लत
(B) सही
(C) अनिश्चित
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- (B) सही


प्रश्न 17 - मार्शल के अनुसार, वस्तु के मूल्य निर्धारण में-
(A) दोनों आवश्यक है
(B) केवल माँग पक्ष आवश्यक है
(C) केवल पूर्ति पक्ष आवश्यक है
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- (A) दोनों आवश्यक है


प्रश्न 18 - एक उपभोक्ता किसी वस्तु का अधिक से अधिक मूल्य किसके बराबर दे सकता है-
(A) सीमांत लागत
(B) सीमान्त उत्पादन
(C) सीमान्त उपयोगिता
(D) उपरोक्त में से सभी

Ans- (C) सीमान्त उपयोगिता


प्रश्न 19 - बाज़ार मूल्य वह मूल्य है, जो प्रचलित होता है-
(A) अल्पकाल में
(B) दीर्घकाल में
(C) अति दीर्घकाल में
(D) उपरोक्त में से सभी

Ans- (A) अल्पकाल में


प्रश्न 20 - कौन सा मूल्य काल्पनिक कहलाता है?
(A) बाज़ार मूल्य
(B) सामान्य मूल्य
(C) बाज़ार एवं सामान्य मूल्य
(D) वस्तु का अल्पकालीन मूल्य

Ans- (B) सामान्य मूल्य


प्रश्न 21 - एक अल्पकालिक बाज़ार में मूल्य निर्धारण में माँग का प्रभाव अधिक होता है, क्योंकि-
(A) पूर्ति पर्याप्त होती है
(B) माँग स्थिर होती है
(C) पूर्ति स्थिर होती है
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- पूर्ति स्थिर होती है



प्रश्न 22 - अति अल्पकालीन मूल्य कहलाता है?
(A) बाज़ार मूल्य
(B) सामान्य मूल्य 
(C) स्थायी मूल्य
(D) इनमें से सभी

Ans- (A) बाज़ार मूल्य


प्रश्न 23 - वस्तु का मूल्य किससे प्रभावित होता है?
(A) कुल उपयोगिता
(B) सीमान्त उपयोगिता
(C) उपर्युक्त में से दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (B) सीमान्त उपयोगिता


प्रश्न 24 - पूर्ण प्रतियोगिता में एक फर्म साम्य की दशा में उस समय होती है जब-
(A) MR = MC
(B) AR = MC
(C) MR वक्र को MC वक्र नीचे से काट रहा हो
(D) उपरोक्त तीनों ही दशाएँ होनी चाहिए

Ans- (D) उपरोक्त तीनों ही दशाएँ होनी चाहिए


प्रश्न 25 - पूर्ण प्रतियोगिता की क्या विशेषता होती है?
(A) समरूप वस्तु 
(B) बाज़ार का पूर्ण ज्ञान
(C) यातायात लागत का न होना
(D) उपरोक्त में से सभी

Ans- (A) समरूप वस्तु

उम्मीद है इस अंक के 'अर्थशास्त्र संबंधी वैकल्पिक प्रश्न' आपके अध्ययन में अवश्य ही सहायक सिद्ध होंगे। इस अर्थशास्त्र पर आधारित प्रश्नोत्तरी के अलावा और भी अर्थशास्त्र के उपयोगी टॉपिक्स सटीक और सरल भाषा में समझने के लिए बने रहिये studyboosting.com के साथ।

अन्य टॉपिक्स पर आर्टिकल्स पढ़ें👇





















Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ