डिजिटल इंडिया वैकल्पिक प्रश्नोत्तरी, डिजिटल पेमेंट सम्बन्धी प्रश्नोत्तरी, डिजिटल इंडिया ऑब्जेक्टिव प्रश्न, (digital payment sambandhi prashnottari in hindi, digital india mcq in hindi)
प्रश्न 1 - फ़ोन पे PhonePay की स्थापना कब हुई थी?
(A) 2010
(B) 2014
(C) 2015
(D) 2008
Ans- (C) 2015 (हेडक्वॉर्टर- बेंगलुरु)
प्रश्न 2 - फ़ोन पे PhonePay के संस्थापक/CEO कौन हैं?
(A) समीर निगम
(B) विजय शेखर शर्मा
(C) प्रशांत कुमार
(D) दिलीप अस्बे
Ans- (A) समीर निगम
प्रश्न 3 - Paytm पेटीएम की स्थापना कब हुई थी?
(A) 2010
(B) 2014
(C) 2018
(D) 2011
Ans- (A) 2010 (हेडक्वार्टर- नोएडा, उत्तर प्रदेश)
प्रश्न 4 - Paytm पेटीएम के संस्थापक/CEO कौन हैं?
(A) समीर निगम
(B) विजय शेखर शर्मा
(C) प्रशांत कुमार
(D) दिलीप अस्बे
Ans- (B) विजय शेखर शर्मा
प्रश्न 5 - PhonePay ने UPI ट्रांजेक्शन के लिए किस बैंक से साझेदारी की हुई है?
(A) ICICI BANK
(B) HDFC BANK
(C) YES BANK
(D) STATE BANK OF INDIA
Ans- (A) ICICI BANK (इसके पहले Yes बैंक से थी)
प्रश्न 6 - क्या आप IMPS में I का अर्थ बता सकते हैं?
(A) Inter
(B) interface
(C) Instant
(D) immediate
Ans : (D) immediate
प्रश्न 7 : क्या आप MMID का फुल फॉर्म बता सकते हैं?
(A) Money massage identity
(B) Mobile money interface
(C) Mobile massage identifier
(D) Mobile money identifier
Ans : (D) Mobile money identifier
प्रश्न 8 : गूगल मीट पर कांफ्रेंस के लिए ज़रूरी होता है -
(A) Whatsapp
(B) Gmail
(C) Facebook
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (B) Gmail
प्रश्न 9 : डिजिटल शिक्षा का उपयोग हो सकता है -
(A) मोबाइल द्वारा
(B) टैबलेट द्वारा
(C) कंप्यूटर द्वारा
(D) इनमें से सभी
Ans : (D) इनमें से सभी
प्रश्न 10 : गूगल मीट में सभी सहभागियों का ऑडियो कंट्रोल किया जा सकता है -
(A) सहभागियों द्वारा
(B) मेज़बान द्वारा
(C) उपरोक्त दोनों के द्वारा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (C) उपरोक्त दोनों के द्वारा
प्रश्न 11 : गूगल मीट ऐप है -
(A) वीडियो के लिए
(B) ऑडियो के लिए
(C) कांफ्रेंस के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (C) कांफ्रेंस के लिए
प्रश्न 12 : E.D.P. क्या होता है?
(A) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट
(B) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल
(C) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पॉवर
(D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
Ans : (D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
प्रश्न 13 : A.L.U. का पूरा नाम क्या है
(A) एरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(B) एरिथमेटिक लार्ज यूनिट
(C) एरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट
(D) उपरोक्त में से सभी
Ans : (A) एरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
प्रश्न 14 : कंप्यूटर का दिमाग़ कहलाता है?
(A) सीपीयू
(B) सॉफ्टवेयर
(C) मॉनिटर
(D) मॉडेम
Ans : (A) सीपीयू
प्रश्न 15 : माउस का क्या कार्य होता है?
(A) सिंगल क्लिक
(B) डबल क्लिक
(C) ड्रैग करना
(D) उपरोक्त सभी
Ans : (D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 16 : विश्व में सबसे ज़्यादा कंप्यूटर किस देश में हैं?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) चीन
Ans : (B) अमेरिका
प्रश्न 17 : UPI किसकी एक पहल है?
(A) RBI
(B) SEBI
(C) NPCI
(D) IRDA
Ans : (C) NPCI
प्रश्न 18 : कोई भी UPI ऐप आपके किस चीज़ का उपयोग करके आपका बैंक विवरण प्राप्त करेगा?
(A) Account number
(B) Mobile number
(C) IFSC Code
(D) इनमें से सभी
Ans : (B) Mobile number
प्रश्न 19 : RuPay ....... का एक ब्रेंड है?
(A) RBI
(B) EMV
(C) NPCI
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (C) NPCI
प्रश्न 20 : डिजिटल भुगतान संबंधी प्रश्नों के समाधान हेतु उपभोक्ता किस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं?
(A) 15555
(B) 14444
(C) 18888
(D) 19999
Ans : (B) 14444
Some more topics: