पर्यावरण अभ्यास MCQ इन हिंदी, पर्यावरण संबंधी वैकल्पिक प्रश्नोत्तरी, Paryavaran Objective Question in hindi, Environmental MCQ in hindi
(A) ग्लुकोज़
(B) नाइट्रोजन
(C) क्लोरोफिल
(D) ऑक्सीजन
Ans : (C) क्लोरोफिल
प्रश्न 2 : वन्य जीव संरक्षण पर निम्न में से कौन सा असरकारी संघ समर्पित है -
(A) WWF for Nature, भारत
(B) भारतीय वन्य जीव बोर्ड
(C) राष्ट्रीय वन्य जीवन योजना
(D) उपरोक्त सभी
Ans : (A) WWF for Nature, भारत
प्रश्न 3 : पौधे और जंतु की संकट ग्रस्त प्रजातियों को प्रदर्शित करने के लिए आईयूसीएन ने निम्न पुस्तक तैयार की है -
(A) श्वेत डाटा बुक
(B) रेड डाटा बुक
(C) नील डाटा बुक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (B) रेड डाटा बुक
प्रश्न 4 : शांत घाटी किस राष्ट्रीय उद्यान में है -
(A) जम्मू कश्मीर में
(B) केरल में
(C) तमिलनाडु में
(D) पश्चिम बंगाल में
Ans : (B) केरल में
प्रश्न 5 : दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान कहां है -
(A) सिक्किम में
(B) तमिलनाडु में
(C) हिमाचल प्रदेश में
(D) जम्मू एवं कश्मीर में
Ans : (D) जम्मू एवं कश्मीर में
प्रश्न 6 : चिपको आंदोलन के प्रणेता हैं -
(A) मेघा पाटेकर
(B) किरण बेदी
(C) सुंदरलाल बहुगुणा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (C) सुंदरलाल बहुगुणा
प्रश्न 7 : प्रोजेक्ट टाइगर कब लागू किया गया -
(A) 1970
(B) 1973
(C) 2007
(D) 2011
Ans : (B) 1973
प्रश्न 8 : निम्न में से कौन सरीसृप के अंतर्गत आता है -
(A) फर्न
(B) व्हेल
(C) अमीबा
(D) कछुआ
Ans : (D) कछुआ
प्रश्न 9 : भारत का राष्ट्रीय पक्षों कौन सा है -
(A) मैना
(B) मोर
(C) हंस
(D) कोयल
Ans : मोर
प्रश्न 10 : पौधे प्रकाश संश्लेषण द्वारा भोजन बनाते हैं, प्रकाश संश्लेषण के लिए क्या आवश्यक होते हैं -
(A) ऑक्सीजन, शर्करा, सूर्य का प्रकाश व जल
(B) ऑक्सीजन, जल, सूर्य का प्रकाश व पर्णहरित
(C) कार्बन डाई ऑक्साइड, शर्करा, जल व सूर्य का प्रकाश
(D) कार्बन डाई ऑक्साइड, जल, सूर्य का प्रकाश व पर्णहरित
Ans : (D) कार्बन डाई ऑक्साइड, जल, सूर्य का प्रकाश व पर्णहरित
प्रश्न 11 : राजस्थान के किस ज़िले में पेट्रोलियम निकाला जाता है -
(A) बारा
(B) बाड़मेर
(C) जोधपुर
(D) भरतपुर
Ans : (B) बाड़मेर
प्रश्न 12 : चंद्रग्रहण होता है जब,
(A) पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच होती है
(B) चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच होता है
(C) सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा के बीच होता है
(D) पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा सीधी रेखा में होते हैं
Ans : (A) पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच होती है
प्रश्न 13 : सूर्य नगरी किसे कहा जाता है -
(A) बाड़मेर
(B) जोधपुर
(C) जयपुर
(D) जैसलमेर
Ans : (B) जोधपुर
प्रश्न 14 : राजस्थान के किस समुदाय के लिए, वन एवं वन्य प्राणी उनके धार्मिक अनुष्ठान का भाग बन गया है -
(A) मीणा
(B) गुर्जर
(C) सहरिया
(D) विश्नोई
Ans : (D) विश्नोई
प्रश्न 15 : मगरमच्छ, प्राणी जगत में किस संवर्ग का है -
(A) पक्षी
(B) मत्स्य
(C) सरीसृप
(D) जलस्थचर
Ans : (C) सरीसृप
प्रश्न 16 : निम्नलिखित में से कौन पर्यावरण के अजैविक घातक के अंतर्गत आते हैं -
(A) जंतु
(B) वायु
(C) जीवाणु
(D) पादप
Ans : (B) वायु
प्रश्न 17 : ऊन प्राप्त होती है -
(A) गाय, बकरी और भेद के बालों से
(B) ऊंट, हाथी और खरगोश के बालों से
(C) ऊंट, भेड़ और शेर के बालों से
(D) भेड़, ऊंट और याक के बालों से
Ans : (D) भेड़, ऊंट और याक के बालों से
प्रश्न 18 : पर्यावरण अध्ययन के अधिगम का सिद्धांत कौन सा है -
(A) उपयोगिता का सिद्धांत
(B) आवश्यकता का सिद्धांत
(C) जीवन से संबंधित होने का सिद्धांत
(D) उपरोक्त सभी
Ans : (D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 19 - कौन सी गैस ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरादायी है -
(A) मिथेन
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) सल्फर डाइऑक्साइड
Ans : (C) कार्बन डाइऑक्साइड
प्रश्न 20 : विशिष्ट से सामान्य का सिद्धांत इनमें से किस में प्रयोग होता है -
(A) संश्लेषण विधि
(B) विश्लेषण विधि
(C) आगमन विधि
(D) स्वतः शोध विधि
Ans : (C) आगमन विधि
प्रश्न 21 : छोटी कक्षाओं में पर्यावरण विषय के अध्ययन के लिए रुचि उत्पन्न करने के लिए पढ़ने का तरीक़ा होना चाहिए -
(A) आगमन का
(B) निगमन का
(C) रटने का
(D) मनोरंजन एवं खेल संबंधी
Ans : (D) मनोरंजन एवं खेल संबंधी
प्रश्न 22 : राष्ट्रीय बालश्रम उन्मूलन प्राधिकरण की स्थापना कब की गई थी -
(A) 5 जून 1990
(B) 26 सितंबर 1994
(C) 16 अगस्त 1996
(D) 22 जुलाई 2002
Ans : (B) 26 सितंबर 1994
प्रश्न 23 : बागवानी के लिए किस प्रकार का उर्वरक उपयोगी होता है -
(A) यूरिया
(B) डी. ए. पी.
(C) वर्मा कंपोस्ट
(D) सोडियम फॉस्फेट
Ans - (C) वर्मा कंपोस्ट
प्रश्न 24 : निम्न में से प्रक्रियाओं का कौन सा युग्म पौधों को जंतुओं से अलग करता है -
(A) श्वसन तथा प्रजनन
(B) क्लोरोफिल तथा राजधानी
(C) केंद्रक तथा कोशिका कला
(D) माइट्रोकांड्रीया तथा सेंट्रोसोम
Ans : (B) क्लोरोफिल तथा राजधानी
प्रश्न 25 : पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार है -
(A) तरू मित्र
(B) वृक्ष मित्र
(C) पर्यावरण श्री
(D) पर्यावरण मित्र
Ans : (B) वृक्ष मित्र
प्रश्न 26 : अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वन्य जीवों की सुरक्षा हेतु कौन सी संस्था है -
(A) WHO
(B) IUCN
(C) IUPAC
(D) UNICEF
Ans : (B) IUCN
प्रश्न 27 : लौंग एवं केसर, पौधे के किस भाग से प्राप्त होते हैं -
(A) जड़
(B) तना
(C) फल
(D) फूल
Ans : (D) फूल
प्रश्न 28 : वन्य प्राणी सप्ताह प्रति वर्ष कब मनाया जाता है -
(A) अगस्त के प्रथम सप्ताह में
(B) जुलाई के प्रथम सप्ताह में
(C) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
(D) नवंबर के प्रथम सप्ताह में
Ans : (C) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
प्रश्न 29 : कौन से पक्षी हमारी तुलना में 4 गुना ज़्यादा दूरी तक देख सकते हैं -
(A) बाज, कबूतर, तोता
(B) चील, बाज, गिद्ध
(C) कौआ, चील, बुलबुल
(D) कौआ, मोर, तीतर
Ans : (B) चील, बाज, गिद्ध
प्रश्न 30 : कौन सा पक्षी अपनी गर्दन को पूरी तरह पीछे घुमा सकता है -
(A) गिद्ध
(B) बाज
(C) उल्लू
(D) कबूतर
Ans : (C) उल्लू
प्रश्न 31 : प्याज़, आलू और अदरक है -
(A) जड़
(B) तना
(C) शल्क पत्र
(D) अपस्थानिक
Ans : (B) तना
प्रश्न 32 : एक कोशीय सूक्ष्म जीव है -
(A) विषाणु
(B) हाइड्रा
(C) पैरामीशियम
(D) स्पाइरोगायरा
Ans : (C) पैरामीशियम
प्रश्न 33 : पौधों में अर्ध सूत्री विभाजन होता है -
(A) तने में
(B) मूल शीर्ष में
(C) परागकोष में
(D) परागकणों में
Ans : (C) परागकोष में
प्रश्न 34 : मानव विकास के क्रम में, दो पैरों से चलने का सबसे बड़ा लाभ क्या है -
(A) शरीर का भार कम होना
(B) अधिक तेज़ चाल होना
(C) शरीर को अच्छी तरह आधार मिलना
(D) मस्तिष्क की आज्ञानुसार, हाथों का स्वतंत्र रूप से कार्य करना
Ans : (D) मस्तिष्क की आज्ञानुसार, हाथों का स्वतंत्र रूप से कार्य करना
प्रश्न 35 - ज़मीन के सबसे निकटतम वायुमंडलीय परत का नाम है -
(A) क्षोभमंडल
(B) मध्यमंडल
(C) थर्मोस्पियर
(D) समतापमंडल
Ans : (A) क्षोभमंडल
प्रश्न 36 : पृथ्वी के वायुमंडल में सबसे प्रचुर मात्रा में पायी जाने वाली गैस कौन सी है -
(A) कार्बन
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans : (B) नाइट्रोजन
प्रश्न 37 : वायुमंडल की किस परत में सबसे अधिक बादल होते हैं -
(A) मीसोस्फीयर
(B) थर्मोस्फीयर
(C) ट्रोपोस्फीयर
(D) एक्सोस्फीयर
Ans : (C) ट्रोपोस्फीयर
प्रश्न 38 : वायुमंडल की कौन सी परत पूरी तरह बदल एवं जलवाष्प से मुक्त होती है -
(A) मीसोस्फीयर
(B) थर्मोस्फीयर
(C) ट्रोपोस्फीयर
(D) एक्सोस्फीयर
Ans : (B) थर्मोस्फीयर
प्रश्न 39 : राइजोबियम नामक जीवाणु कहां पाए जाते हैं -
(A) झाड़ियों की जड़ों में
(B) सदाबहार वनों की पत्तियों में
(C) फलीदार पौधों की जड़ों में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (C) फलीदार पौधों की जड़ों में
प्रश्न 40 : सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय सूर्य का रंग लाल क्यों दिखाई देता है -
(A) प्रकाश का विवर्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का प्रकीर्णन
(D) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
Ans : (C) प्रकाश का प्रकीर्णन
Some more topics :