बेरोज़गारी और ग़रीबी संबंधी वैकल्पिक प्रश्नोत्तरी, ग़रीबी एवं बेरोज़गारी पर वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Berojgari aur garibi par top MCQ in hindi, Unemployment and Poverty MCQ questions in hindi
(A) नाबार्ड
(B) रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया
(C) दादा भाई नौरोजी
(D) सुरेश तेंदुलकर समिति
Ans : (C) दादा भाई नौरोजी
प्रश्न 2 : किस वर्ष दादा भाई नौरोजी ने ग़रीबी का मापदंड तैयार किया। जो व्यक्ति प्रति वर्ष 16 से 35 रुपए नहीं कमाता है वह ग़रीब है -
(A) 1868
(B) 1869
(C) 1870
(D) 1890
Ans : (A) 1868
प्रश्न 3 : विश्व बैंक के अनुसार ग़रीबी की परिभाषा क्या है -
(A) प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की आय 1.9 अमरीकी डॉलर से कम हो
(B) प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की आय 2.5 अमरीकी डॉलर से कम हो
(C) प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की आय 1.5 अमरीकी डॉलर से कम हो
(D) प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की आय 2 अमरीकी डॉलर से कम हो
Ans : (A) प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की आय 1.9 अमरीकी डॉलर से कम हो
👉 बेरोज़गारी से आप क्या समझते हैं? भारत में बेरोज़गारी के क्या कारण हैं? Causes of unemployment in hindi
प्रश्न 4 : पहली बार व्यय आधारित फार्मूला किसने दिया था -
(A) एन रथ
(B) वी एस दांडेर
(C) सुरेश तेंदुलकर समिति
(D) उपरोक्त (A) और (B)
Ans : (D) उपरोक्त (A) और (B)
प्रश्न 5 : ग़रीबी रेखा निर्धारण के लिए लकड़वाला समिति का अध्ययन कब किया गया -
(A) 1989
(B) 1990
(C) 1991
(D) 1993
Ans : (A) 1989
प्रश्न 6 : लकड़वाला समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(A) डी टी लकड़वाला
(B) पी एस लकड़वाला
(C) एन के लकड़वाला
(D) डी एन लकड़वाला
Ans : (A) डी टी लकड़वाला
प्रश्न 7 : किस समिति ने विभिन्न राज्यों के लिए अलग-अलग निर्धनता रेखा निर्धारित करने का सुझाव दिया -
(A) अभय समिति
(B) सुरेश तेंदुलकर समिति
(C) सी रंगराजन समिति
(D) लकड़वाला समिति
Ans : (D) लकड़वाला समिति
प्रश्न 8 : लकड़वाला समिति के अनुसार ग़रीबी रेखा के निर्धारण के लिए किसका उपयोग किया गया -
(A) प्रतिव्यक्ति आय
(B) परिवार की संख्या
(C) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (C) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
प्रश्न 9 : ग़रीबी रेखा के निर्धारण के सुरेश समिति का गठन कब किया गया -
(A) 2008
(B) 2009
(C) 2010
(D) 2011
Ans : (B) 2009
प्रश्न 10 - सुरेश तेंदुलकर समिति ने ग़रीबी रेखा के निर्धारण के लिए किसका उपयोग किया -
(A) प्रति व्यक्ति मासिक आय
(B) प्रति व्यक्ति मासिक खर्च
(C) कैलोरी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (B) प्रति व्यक्ति मासिक खर्च
प्रश्न 11 : वर्ष 2009 के सुरेश तेंदुलकर समिति के अनुसार भारत में कितने प्रतिशत लोग ग़रीब हैं -
(A) 20.5%
(B) 21.9%
(C) 23%
(D) 65.78%
Ans : (B) 21.9%
प्रश्न 12 : किस वर्ष ग़रीबी रेखा के निर्धारण के लिए सी रंगराजन समिति का गठन किया गया -
(A) 2011
(B) 2012
(C) 2013
(D) 2014
Ans : 2011
प्रश्न 13 : भारत में ग़रीबी का डेटा किसके द्वारा जारी किया जाता है -
(A) वित्त मंत्रालय
(B) विदेश मंत्रालय
(C) नीति आयोग
(D) NSSO द्वारा
Ans : (C) नीति आयोग
प्रश्न 14 : विकासशील देशों में मुख्यतः किस प्रकार की ग़रीबी होती है?
(A) सापेक्ष ग़रीबी
(B) निरपेक्ष ग़रीबी
(C) बहुआयामी ग़रीबी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (B) निरपेक्ष ग़रीबी
प्रश्न 15 : निरपेक्ष ग़रीबी और सापेक्ष ग़रीबी में मुख्य अंतर क्या है -
(A) आय में असमानता
(B) सापेक्ष ग़रीबी विकसित देशों में होती है
(C) सापेक्ष ग़रीबी को गिनी गुणांक और लॉरेंज चक्र के द्वारा मापा जाता है
(D) इनमें से सभी
Ans : (D) इनमें से सभी
प्रश्न 16 : भारत में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी है -
(A) स्वैच्छिक
(B) संरचनात्मक
(C) घर्षणात्मक
(D) तकनीकी
Ans : (B) संरचनात्मक
प्रश्न 17 : निम्न में से कौन सी समिति ग़रीबी से संबंधित नहीं है -
(A) तेंदुलकर समिति
(B) लकड़वाला समिति
(C) रंगराजन समिति
(D) आर. स्वामीनाथन समिति
Ans : (D) आर. स्वामीनाथन समिति
प्रश्न 18 : भारत में ग़रीबी रेखा की अवधारणा पर चर्चा करने वाले पहले व्यक्ति कौन थे -
(A) अमर्त्य सेन
(B) डेमियल किलेन
(C) दादा भाई नौरोजी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (C) दादा भाई नौरोजी
प्रश्न 19 : निम्न में से कौन उच्च ग़रीबी दर के लिए ज़िम्मेदार है -
(A) आय में भारी असमानता
(B) भूमि का असमान वितरण
(C) भूमि सुधारों के प्रभावी क्रियान्वयन का अभाव
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (B) भूमि का असमान वितरण
प्रश्न 20 : भारत में निर्धनता (ग़रीबी) मापने के लिए कौन सा तरीक़ा उपयुक्त है -
(A) सापेक्ष निर्धनता
(B) निरपेक्ष निर्धनता
(C) चीरकालीन निर्धनता
(D) अल्पकालिक निर्धनता
Ans : (B) निरपेक्ष निर्धनता
प्रश्न 21 : कृषि में बेरोज़गारी का कौन सा स्वरूप देखने मिलता है -
(A) मौसमी बेरोज़गारी
(B) घर्षणात्मक बेरोज़गारी
(C) संरचनात्मक बेरोज़गारी
(D) उपरोक्त सभी
Ans : (D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 22 : 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में ग़रीबी रेखा (BPL) के नीचे का प्रतिशत क्या है -
(A) 22%
(B) 32%
(C) 35%
(D) 42%
Ans : (A) 22%
प्रश्न 23 : भारत में बेरोज़गारी और ग़रीबी का अनुमान किस पर आधारित है -
(A) CSO घरेलू उपभोक्ता व्यय सर्वेक्षण
(B) NSSO घरेलू उपभोक्ता व्यय सर्वेक्षण
(C) योजना आयोग घरेलू उपभोक्ता व्यय सर्वेक्षण
(D) NSSO परिवार आय सर्वेक्षण
Ans : (B) NSSO घरेलू उपभोक्ता व्यय सर्वेक्षण
प्रश्न 24 : भारत में तीन तरह के राशन कार्ड हैं, निम्न में से कौन सा अत्यधिक ग़रीबी के लिए है -
(A) एपीएल कार्ड
(B) बीपीएल कार्ड
(C) अंत्योदय कार्ड
(D) बीबीपीएल कार्ड
Ans : (C) अंत्योदय कार्ड
प्रश्न 25 : जो लोग नियमित रूप से ग़रीबी के अंदर बाहर आते जाते रहते हैं, उन्हें कहा जाता है -
(A) मंथन ग़रीब
(B) क्षणिक ग़रीब
(C) कालानुक्रमिक रूप से ग़रीब
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (A) मंथन ग़रीब
प्रश्न 26 : भारत में पूर्ण ग़रीबी को किसके संदर्भ में मापा जाता है -
(A) बेरोज़गारी
(B) ग़रीबी रेखा
(C) सकल घरेलू उत्पाद
(D) प्रति व्यक्ति आय
Ans : (B) ग़रीबी रेखा
प्रश्न 27 : निम्न में से कौन भारत में ग़रीबी का एक कारण है -
(A) मुद्रा स्फीति
(B) विकास की धीमी दर
(C) पूंजी की अपर्याप्तता
(D) उपरोक्त सभी
Ans : (D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 28 : भारत में प्रच्छन्न बेरोज़गारी मुख्य रूप से संबंधित है -
(A) ग्रामीण क्षेत्र
(B) शहरी क्षेत्र
(C) ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (C) ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र
प्रश्न 29 : किस प्रकार की बेरोज़गारी में श्रमिकों की सीमांत उपयोगिता शून्य होती है -
(A) मौसमी बेरोज़गारी
(B) प्रच्छन्न बेरोज़गारी
(C) अनैच्छिक बेरोज़गारी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Ans : (B) प्रच्छन्न बेरोज़गारी
प्रश्न 30 : विकसित देशों में किस तरह की बेरोज़गारी पाई जाती है -
(A) मौसमी बेरोज़गारी
(B) प्रच्छन्न बेरोज़गारी
(C) अनैच्छिक बेरोज़गारी
(D) स्वैच्छिक बेरोज़गारी
Ans : (D) स्वैच्छिक बेरोज़गारी
प्रश्न 31 : नीति आयोग ने भारत से ग़रीबी दूर करने का कब तक का लक्ष्य रखा है -
(A) 2030
(B) 2031
(C) 2032
(D) 2033
Ans : (C) 2032
प्रश्न 32 : किसी व्यक्ति द्वारा एक रोज़गार छोड़, दूसरे रोज़गार को प्राप्त करने के बीच का समय क्या कहलाता है -
(A) अल्प बेरोज़गारी
(B) चक्रीय बेरोज़गारी
(C) प्रत्यक्ष बेरोज़गारी
(D) घर्षण जनित बेरोज़गारी
Ans : (D) घर्षण जनित बेरोज़गारी
प्रश्न 33 : बाज़ार में तेज़ी और मंदी के समय किस प्रकार की बेरोज़गारी उत्पन्न होती है -
(A) प्रच्छन्न बेरोज़गारी
(B) चक्रीय बेरोज़गारी
(C) मौसमी बेरोज़गारी
(D) अनैच्छिक बेरोज़गारी
Ans : (B) चक्रीय बेरोज़गारी
प्रश्न 34 : भारत में किस एजेंसी द्वारा ग़रीबी और बेरोज़गारी का अनुमान लगाया जाता है -
(A) NSSO
(B) SSR
(C) RBI
(D) WWF
Ans : (A) NSSO
प्रश्न 35 : दीनदयाल अंत्योदय योजना का नाम बदलकर, 24 सितंबर 2013 को क्या रख दिया गया -
(A) लक्षित जनसंख्या योजना
(B) प्रधानमंत्री आवास योजना
(C) स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना
(D) दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना
Ans : (C) स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना
प्रश्न 36 : मनरेगा के अंतर्गत एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिन के रोज़गार को बढ़ाकर कितना कर दिया गया है -
(A) 120
(B) 125
(C) 130
(D) 150
Ans : (B) 125
प्रश्न 37 : छोटे शहरों एवं कस्बों में बुनियादी सुविधा विकसित करने के उद्देश्य से निम्न में से कौन सी योजना प्रारंभ की गई -
(A) अमृत योजना
(B) संपदा योजना
(C) पहल योजना
(D) एक धरोहर गोद लो योजना
Ans : (C) पहल योजना
प्रश्न 38 : ट्राई सम (ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम) का शुभारंभ कब किया गया -
(A) 15 अगस्त 1979
(B) 2 अक्तूबर 1980
(C) 16 नवंबर 1981
(D) 11 दिसंबर 1982
Ans : (A) 15 अगस्त 1979
प्रश्न 39 : किसके द्वारा ग़रीबी को सर्वोत्तम तरीक़े से परिभाषित किया जा सकता है -
(A) बेरोज़गारी
(B) कृषि की उत्पादकता
(C) आय में असमानता
(D) पौषणिक आवश्यकताएं
Ans : (D) पौषणिक आवश्यकताएं
प्रश्न 40 : भारत के किस राज्य में शिक्षित बेरोज़गारी सबसे अधिक पाई जाती है -
(A) केरल
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) मध्यप्रदेश
Ans : (A) केरल
Some more MCQ :